YouTube ने कर्मचारियों को दिया खुद नौकरी छोड़ने का ऑफर
YouTube अब अपने इतिहास के सबसे बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। कंपनी AI को हर काम के केंद्र में लाने की तैयारी कर रही है। इसी के तहत CEO नील मोहन ने कुछ कर्मचारियों को खुद नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया है, ताकि कंपनी नए AI युग में कदम रख सके।