आ गया iPhone 17 Pro जैसा दिखने वाला फोन
HONOR ने iPhone 17 Pro जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह 5G फोन HONOR Power2 है। इसमें 10080mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में 512GB तक की बैटरी और एचडी स्क्रीन दी गई है।