BHIM ने शुरू किया ‘Garv Se Swadeshi’ कैंपेन, मिलेगा कैशबैक
डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए BHIM ने शुरू किया है नया ‘Garv Se Swadeshi’ कैंपेन, इस महीने BHIM अपने 10 साल पूरे कर रहा है। नए यूजर्स पहली बार 20 रुपये या उससे ज्यादा का पेमेंट करेंगे तो उन्हें 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा। आइए जानते हैं...