18.3 करोड़ ईमेल ID और पासवर्ड हुए लीक
एक बड़ी खबर आई है, करीब 18.3 करोड़ लोगों के ईमेल ID और पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। इसमें Gmail, Yahoo जैसी सर्विसेज के यूजर्स शामिल हैं। यह चोरी एक खतरनाक वायरस ‘स्टीलर लॉग्स’ से हुई है, जो कंप्यूटर में घुसकर पासवर्ड चुरा लेता है।