अब Mappls App बताएगा मेट्रो का रास्ता, टाइमिंग और किराया
दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब मेट्रो से सफर और भी आसान हो जाएगा क्योंकि DMRC और Mappls MapmyIndia ने मिलकर एक नई सुविधा शुरू की है। इससे आप Mappls ऐप पर मेट्रो का रूट, किराया, टाइमिंग और रियल-टाइम अपडेट्स एक ही जगह पर देख सकेंगे।