
iPhone 17 Series के लॉन्च होते ही Apple ने बंद किए ये पुराने आईफोन मॉडल्स, फैन्स को लगा झटका
iPhone Discontinue: iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी ने मौजूदा पुराने iPhones मॉडल्स को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अगर आप नई सीरीज के बाद पुराने मॉडल्स को सस्ते में खरीदने की सोच रहे थे, तो यह खबर आपके लिए ही है। इस लिस्ट में iPhone 16 के मॉडल्स भी है शामिल।
By Manisha. | 10 September 2025, 01:08 PM