YouTube लगाएगा डीपफेक पर लगाम, आ गया AI टूल
YouTube पर डीपफेक वीडियो के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह के फेस वीडियो पर लगाम लगाने के लिए यूट्यूब एक नया एआई टूल लेकर आया है, जो कि Likeness Detection टूल है। इस टूल के जरिए आप यूट्यूब पर मौजूद अपनी डीपफेक वीडियो को आसानी से ढूंढ सकते है