Android से iPhone फाइल होगी AirDrop, जानें कैसे
Android से iPhone में फोटो व वीडियो ट्रांसफर करने की मुसिबत अब खत्म हो गई है। Google ने फाइनली अपने एंड्रॉइड फोन के लिए खास फीचर रोलआउट किया है, जिसके जरिए आप एंड्रॉइड से आईफोन में फाइल को एयरड्रॉप कर सकेंगे। यहां जानें कैसे।