comscore
News

ChatGPT iOS ऐप भारत में भी हो गया लॉन्च, जानें कैसे करें डाउनलोड और यूज

ChatGPT का iOS ऐप अब भारत में भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे 30 से अधिक देशों के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

ChatGPT-1


Apple iPhones यूजर्स के लिए भारत में ChatGPT ऐप रोल आउट हो रहा है। ऐप को सबसे पहले US में और उसके बाद 11 देशों में लॉन्च किया गया था। अब यह भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। हाल में एक ट्वीट से पता चला है कि AI चैटबॉट के iOS ऐप को 30 से अधिक देशों में रोल आउट किया जा रहा है। इसमें भारत समेत कई नाम शामिल हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। Also Read - ChatGPT के लिए डिफॉल्ट सर्च इंजन होगा Microsoft Bing, जल्द मिलेगा अपडेट

ChatGPT iOS ऐप भारत में लॉन्च

ChatGPT का ऐप वर्जन यूजर्स के लिए अधिक उपयोगी हो सकता है। OpenAI के डेवलपर Logan.GPT ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि ChatGPT iOS ऐप को 30 से अधिक देशों में रोल आउट किया जा रहा है। Also Read - ChatGPT नहीं करना चाहते हैं यूज? ऐसे डिलीट करें अपना अकाउंट और डेटा

अब ऐप भारत समेत अल्जीरिया, अर्जेंटीना, अजरबैजान, बोलीविया, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोस्टा रिका, इक्वाडोर, एस्टोनिया, घाना, इराक, इजरायल, जापान, जॉर्डन, कजाकिस्तान, कुवैत, लेबनान, लिथुआनिया, मॉरिटानिया, मॉरीशस, मैक्सिको, मोरक्को, नामीबिया , नाउरू, ओमान, पाकिस्तान, पेरू, पोलैंड, कतर, स्लोवेनिया, ट्यूनीशिया और UAE में उपलब्ध है। Also Read - Apple को डेटा लीक की टेंशन, चैट GPT और AI टूल्स के यूज पर लगाई रोक

ऐप में मिल रही ये सुविधाएं

ChatGPT ऐप Apple App Store पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ऐप यूजर्स को वेब वर्जन के समान ही उनकी चैट हिस्ट्री देखने की सुविधा देता है। इसके अलावा, यूजर्स चैट हिस्ट्री को डिसेबल कर सकते हैं। साथ ही, यदि वे नहीं चाहते कि OpenAI इसे GPT लैंगवेज मॉडल को ट्रैंड करने के लिए एक्सेस करे तो आप ट्रैनिंग ऑप्शन को भी डिसेबल कर सकते हैं।

वेब वर्जन जैसा करता है काम

इसके अलावा, यह वेब वर्जन जैसा ही काम करता है। यूजर्स सवाल पूछ सकते हैं और ChatGPT उन्हें उसके आंसर देगा। AI चैटबॉट गणित की समस्याओं को भी हल कर सकता है और कंप्यूटर कोड को रिव्यू कर सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OpenAI यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। इसके साथ यूजर्स को जल्द रिजल्ट मिलने, प्लगइन्स के लिए सपोर्ट मिलता है। कंपनी यूजर्स को एक फोटो अपलोड करने देने के लिए फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है। यह यूजर्स के लिए कुछ चीजों को समझने में और भी मदद करेगा।

ChatGPT ऐप में जीपीटी प्लस के अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए यूजर्स को 1,999 रुपये देने होंगे। वेब वर्जन केवल अमेरिकी डॉलर $20 में कीमत दिखा रहा है।

कैसे यूज करें ऐप?

ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में App Store ओपन करें।
उसके बाद ChatGPT डाउनलोड करें। फिर गूगल या एप्प्ल आईडी से लॉग इन कर लें।
अब वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर एक कोड आएगा, वो डालें। इसके बाद आप यूज कर पाएंगे।

  • Published Date: May 26, 2023 12:12 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.