
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
AI चैटबॉक्स ChatGPT को जल्द ही बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है। कंपनी प्लेटफॉर्म में सर्च इंजन के तौर पर Bing को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसका मतलब है कि ChatGPT अब Bing से डेटा सर्च करके यूजर्स के सवालों के जवाब देगा। इसके लिए एआई चैटबॉक्स को बिंग अपने सर्च इंजन के रूप में जोड़ने और माइक्रोसॉफ्ट और डेवलपर OpenAI के बीच बढ़ते संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक जरूरी अपग्रेड मिलेगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
Microsoft ने कल यानी 23 मई, 2023 को हुए बिल्ड कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि Bing को ChatGPT में डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर लाया जा रहा है। साथ ही, कंपनी ने यह भी बताया है कि वह Microsoft के कॉपिलॉट्स में बिंग चैट के इंटीग्रेशन को एक्सपेंड कर रही है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी अनाउंट किया है कि जून में Windows 11 में GPT-4 बेस्ड Windows Copilot पेश किया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने अपने कीनोट के दौरान कहा कि कंपनी सर्च ग्राउंडिंग और बिंग को चैटजीपीटी में ला रहे हैं।
Bing अचानक ChatGPT में दिखाई नहीं देगा। यह एक प्लगइन पर बेस्ड है, जिसे Microsoft ने ChatGPT प्लेटफॉर्म के लिए बनाया है और यह प्रीमियम ChatGPT+ (जो GPT-4 पर बेस्ड है) पर शुरू होगा। नडेला ने कहा कि यह “जल्द ही” चैटजीपीटी के फ्री वर्जन के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, इसका यूज करने के लिए यूजर्स को बस एक प्लगइन इनेबल करना होगा, जो बिंग को चैटजीपीटी में लाता है। इस इंटीग्रेशन के जरिए अब यूजर्स वेब से पहुंच के साथ अधिक अप टू डेट आंसर पा सकेंगे।
Microsoft ने यह भी घोषणा की कि वह AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट Windows Copilot को Windows 11 में ला रहा है। यह Copilot की तरह काम करता है, जिसकी घोषणा कंपनी ने पहले ही Edge और अपने Office ऐप्स सुइट में की है।
विंडोज 11 यूजर्स के पास साइडबार में एक चैटबॉट होगा, जो सभी सवालों के जवाब देगा। कोपिलॉट को विंडोज 11 में एकीकृत किया जाएगा और इसे टास्कबार से एक्सेस कर पाएंगे। यह टूल जून में Windows 11 के प्रीव्यू में उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा।
सर्च इंजन के तौर पर Bing का यूज करने से ChatGPT यूजर्स के लिए और भी उपयोगी साबित हो सकता है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language