
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Global Fintech Fest 2023: RBI गवर्नर शशिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में NPCI की दो नई UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस- UPI Lite X और Hello UPI लॉन्च की है। यूपीआई की सर्विसेज टैप एंड पे और टॉक एंड पे पर बेस्ड हैं। UPI Lite X सर्विस एक ऑफलाइन पेमेंट मॉड्यूल है, जो नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) पर आधारित है, जिसे टैप एंड पे (Tap & Pay) भी कहा जाता है। वहीं, Hello! UPI सर्विसेज कन्वर्सेशनल पेमेंट ऑफरिंग है, जिसमें बोलकर UPI पेमेंट की जा सकती है। इसे टॉक एंड पे (Talk & Pay) कहा गया है। इसके अलावा NPCI ने Bill Connect सर्विस भी लॉन्च की है।
RBI गवर्नर शशिकांत दास ने NPCI की इन दोनों पेमेंट सर्विसेज को लॉन्च करते हुए कहा कि देश की यूपीआई इकोसिस्टम को आगे बढ़ाना है। आने वाले दिनों में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया देश में 100 बिलियन मंथली डिजिटल ट्रांजैक्शन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती है। इसके लिए डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में लगातार नए प्रोडक्ट्स जोड़े जा रहे हैं।
Hon’ble RBI Governor, @DasShaktikanta launches key digital payment initiatives at GFF’23.
To know more, visit: https://t.co/vaUqfsyDFz… #NPCIGFF2023 @IAMAIForum @PCIUpdates @FCCUpdates @gff_2023 pic.twitter.com/forcTl2BJv
— NPCI (@NPCI_NPCI) September 6, 2023
इसके पहले NPCI ने फीचर फोन से UPI पेमेंट के लिए UPI123 लॉन्च कर चुकी है। साथ ही, UPI Lite सेवा को भी शुरू किया गया है, जिसमें यूजर्स को 200 रुपये तक के ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं होती है। UPI Lite X सर्विस को ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए लाया गया है, जिसके जरिए NFC इनेबल्ड डिवाइसेज में सिर्फ टैप करके पेमेंट किया जा सकता है। इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है। UPI Lite X के जरिए 500 रुपये तक का ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। इसके लिए यूजर के पास NFC इनेबल्ड डिवाइस होना चाहिए।
वहीं, NPCI ने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड Hello! UPI सर्विस भी लॉन्च की है, जो ह्यूमन-मशीन इंटरेक्शन यानी इंसान और मशीन के बीच किए जाने वाले वार्तालाप पर आधारित होगा। इसमें यूजर वॉइस कमांड के जरिए फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। Hello! UPI सर्विस फिलहाल दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में वॉइस कमांड को ले सकता है। जल्द ही, अन्य भारतीय भाषाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा। Hello! UPI को NPCI और Bhashini प्रोग्राम के तहत IIT मद्रास में डेवलप किया गया है।
What a response to our new slate of products! That’s a wrap to Day 2 of #GFF23
Thank you to our guest of honour, @DasShaktikanta @RBI #NPCIGFF2023 #GFF2023 @IAMAIForum @pciupdates @fccupdates @gff_2023 pic.twitter.com/rtEGdy4MOx
— NPCI (@NPCI_NPCI) September 6, 2023
BillPay Connect भी AI बेस्ड सर्विस है, जिसमें वॉइस कमांड के जरिए बिल पेमेंट की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस की खास बात यह है कि इसके जरिए फीचर फोन और ऑफलाइन यूजर्स भी अपने किसी बिल का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पैन-इंडिया सिंगल नंबर पर मैसेज या कॉल किया जा सकेगा। बिल पेमेंट रिक्वेस्ट डालने के बाद यूजर को पेमेंट वेरिफिकेशन के लिए तत्काल कॉल बैक रिसीव होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language