
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Moto G54 5G भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। मोटोरोला का यह 5G फोन लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसमें 12GB तक RAM के साथ 6000mAh बैटरी दी है। डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। फोन में सेगमेंट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो इस सेगमेंट के अन्य फोन्स में अभी तक उपलब्ध नहीं थे। फोन की कीमत, सेल डेट और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
मोटोरोला के इस नए 5G फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,999 रुपये से शुरू है। 12GB RAM और 256 स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
इसकी सेल Flipkart पर 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल के तहत पर फोन पर ICICI बैंक पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब है कि सेल में फोन को 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे।
Moto G54 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट को 3D Acrylic Glass डिजाइन के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है, जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP मेक्रो विजन के साथ डेप्थ कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कैमरा मिल रहा है। फोन Dolby Atmos के साथ स्पीरियो स्पीकर्स से लैस है। फोन Android 13 पर रन करता है।
फोन को लॉक-अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए यह IP52 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा भी फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language