Published By: Mona Dixit | Published: May 26, 2023, 10:47 AM (IST)
भारत में Battlegrounds Mobile India (BGMI) से बैन हटा दिया गया है। इसके बाद अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Krafton ने भारत के लिए अपने Esports YouTube चैनल और Instagram पेज को Krafton India Esports नाम से लॉन्च करने की घोषणा की है। और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि चैनल का उद्देश्य देश में ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम के डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है। बयान में यह भी कहा गया है कि क्राफ्टन इंडिया ईस्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज सभी Esports को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक हब के रूप में काम करेगा। साथ ही, अच्छे कंटेंट, प्रतियोगिताओं और क्राफ्टन के एस्पोर्ट्स इवेंट्स पर अपडेट देता रहेगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
Krafton Inc. India के सीईओ शॉन ह्यूनिल सोहन का कहना है कि ईस्पोर्ट्स चैनल और आगामी टूर्नामेंट से वे देश में अपने गेमिंग कम्युनिटी के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस को और बढ़ने की उम्मीद करते हैं। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
कंपनी 26 मई को ‘रोड टू वेलोर: एंपायर्स’ के लिए मैचों की सीरीज होस्ट करेगी। इतना ही नहीं, प्लेयर्स क्राफ्टन टीम के डेवलपर्स के खिलाफ मैचों में शामिल हो सकेंगे। इसमें जीतने वाले प्लेयर्स को इनाम के रूप में 1000 gems जीतने का मौका होगा।
बता दें कि कंपनी ने घोषणा की है कि वे हर शुक्रवार को अपने ग्रैंड प्राइज के लिए डेवलपर बनाम प्लेयर मैच आयोजित करेगा। इसमें गेमर्स को गेम क्रिएटर्स को सीधे चुनौती देने और गेमप्ले सेशन में अपनी स्किल दिखाने का मौका मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग नौ महीने के बैन के बाद BGMI गेम ने पिछले हफ्ते देश में अपनी वापसी की है और सरकार ने कहा है कि वह अंतिम स्वीकृति देने से पहले तीन महीने के लिए गेम की बारीकी से निगरानी करेगी।
BGMI की वापसी कुछ शर्तों के साथ हुई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने साफ कर दिया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) को देश में लौटने की अनुमति देने का अंतिम फैसला गेम के तीन महीने की सख्त टेस्टिंग के बाद ही लिया जाएगा।
गेम Google Play Store पर आ गया है। हालांकि, इसे डाउलोड करने के लिए लोगों को एक ट्रिक अपनानी होगी।