
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Krafton के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम BGMI पर लगे बैन को पिछले सप्ताह हटाया गया था। अब गेम डेवलपर ने इस मोबाइल गेम को चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए रिलीज कर दिया है। इससे संकेत मिल रहा है कि बीजीएमआई गेम को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गेम को पिछले साल जुलाई में बैन कर दिया गया था और इसपर यूजर डेटा प्राइवेसी के नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा था।
क्राफ्टन के मुताबिक, BGMI गेम का टेस्टिंग लिंक लाइव हो गया है, लेकिन इसे ओपन करने पर ज्यादातर यूजर्स को ‘App not available for this account Your account isn’t currently eligible for this app’s testing program’ का मैसेज मिल रहा है, क्योंकि गेम डेवलपर ने बीटा टेस्टिंग के लिए चुनिंदा प्लेयर्स को इनवाइट्स भेजे हैं।
You can now download your favourite Game from here!
Available for Android!
Link – https://t.co/TVIiNZrUvl
Download now and share with your friends#INDIAKABATTLEGROUND #BGMI #battlegroundsmobileindia pic.twitter.com/3d3YkVz6Fa
— BattleGrounds Mobile India (@BattlegroundmIn) May 22, 2023
ऐसे में अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस बैटल रॉयल गेम को जल्द सभी प्लेयर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक BGMI के स्टेबल वर्जन की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।
अगर आपको कंपनी की ओर से इनवाइट मिला है और आप BGMI का बीटा वर्जन खेलना चाहते हैं, तो इस लिंक पर जाकर एपीके डाउनलोड कर सकते हैं।
क्राफ्टन ने इस बार BGMI के नियमों को उन प्लेयर्स के लिए सख्त बनाया है, जिनकी आयु 18 साल से कम है। कंपनी का कहना है कि यदि प्लेयर की उम्र 18 साल से कम है, तो वह दिन केवल 3 घंटे ही गेम खेल पाएगा। इसके अलावा, प्लेयर के माता-पिता को गेम जब गेम खेलने की अनुमति देंगे, तब ही वह गेम खेल पाएंगे।
कंपनी ने कहा कि जिन यूजर की उम्र 18 साल से कम है, उनके लिए अधिकतम डेली अमाउंट 7000 रुपये होगी। वहीं, यह राशि हर दिन के हिसाब से बदली जाएगी।
Krafton India के CEO Hyunil Sohn ने गेम से बैन हटने के बाद सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि हमें बहुत खुशी है कि सरकार ने BGMI को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि हम इंडियन गेमिंग कम्युनिटी का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इतना धैर्य रखा।
याद दिला दें कि गेम निर्माता कंपनी क्राफ्टन ने साल 2021 में पबजी (PUBG) को भारत में BGMI के नाम से पेश किया था। इसको शुरुआत में केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया और एक महीने बाद इसे iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया गया। इसके बाद गेम मेकर कंपनी ने गेमिंग इवेंट के लिए कई अन्य ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया और देखते ही देखते बीजीएमआई लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया।
बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई ने IT Act 69A का उल्लंघन किया और इसके बाद ही इसे बैन कर दिया गया, लेकिन अब इस गेम से प्रतिबंध हटा दिया गया है। यह मोबाइल गेम जल्द भारत में दस्तक देने वाला है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language