Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉकिंग वेबसाइट में कई अहम बदलाव किए हैं। अब मस्क ने एक और बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट करके कंपनी के नए CEO की घोषणा की है। जी हां, इसका मतलब है कि अब जल्द ही ट्विटर की कमान नए हाथों में जाने वाली है। नए CEO के साथ मस्क ने यह भी बताया है कि अब वे ट्विटर के लिए किस पद पर काम करेंगे। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब ट्विटर पर होगी चैटिंग और वीडियो कॉलिंग
Twitter के नए CEO
Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके Twitter के नए CEO की घोषणा की है। अभी उन्होंने कंपनी ने होने वाले नए CEO का नाम नहीं बताया है। हालांकि, यह कन्फर्म कर दिया है कि अब ट्विटर के CEO के पद पर एक महिला आएंगी। Also Read - Elon Musk की बड़ी तैयारी! Twitter लाएगा सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान, हटाए जाएंगे इनएक्टिव अकाउंट
मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि उन्होंने X/Twitter के लिए एक नया CEO नियुक्त किया है। वह 6 सप्ताह में अपना पद संभाल लेंगी। Also Read - Amitabh Bachchan के Twitter अकाउंट को वापस मिला ब्लू टिक, Elon Musk से कहा- तू चीज़ बड़ी है...
साथ ही उन्होंने अपने पद के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि उनका रोल प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष और CTO होगा।
Excited to announce that I’ve hired a new CEO for X/Twitter. She will be starting in ~6 weeks!
My role will transition to being exec chair & CTO, overseeing product, software & sysops.
— Elon Musk (@elonmusk) May 11, 2023
कल रोल आउट हो गया एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज फीचर
मस्क ने कल यानी 11 मई को ट्वीट कर एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का अर्ली वर्जन लॉन्च होने की जानकारी भी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा फीचर लॉन्च हो गया है और इसे इस्तेमाल करें, लेकिन अभी भरोसा न करें। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई मैसेज एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं।
Early version of encrypted direct messages just launched.
Try it, but don’t trust it yet.
— Elon Musk (@elonmusk) May 11, 2023
मस्क के और भी बड़े ऐलान
हाल में मस्क ने एक और भी कई बड़ी घोषणाएं की थीं। मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि जल्द ही Twitter पर भी WhatsApp जैसी वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
इतना ही नहीं, कुछ समय पहले मस्क ने नए सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान की जानकारी भी दी थी। उन्होंने ट्वीट में कहा था कि कंपनी की योजना ऑर्गेनाइजेशन के लिए एक नया वेरिफिकेशन प्लान लाने की है, जो मौजूदा प्लान से अधिक किफायती होगा।
We will have a lower cost tier for small businesses, but need to manage the onboarding of organizations carefully to prevent fraud.
The $1000/month is meant for larger organizations.
— Elon Musk (@elonmusk) May 6, 2023
एक ट्वीट में मस्क ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर उन अकाउंट को हटा देगा, जो कई सालों से एक्टिव नहीं है। एलन मस्क ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कार्रवाई परित्यक्त हैंडल को फ्री करने के लिए जरूरी है।
अब देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में नए CEO के आने के बाद ट्विटर पर कौन-कौन से और बदलाव होंगे।