WhatsApp ने लंबे इंतजार के बाद फाइनली अपने यूजर्स के लिए नया ‘Link Preview’ इंडिकेटर रोलआउट कर दिया है। फिलहाल, यह फीचर iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। हालांकि, आने वाले समय में इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। नए ‘लिंक प्रीव्यू’ इंडिकेटर की बात करें, तो व्हाट्सऐप पर यूजर्स का काफी समय बचाने वाला है। दरअसल, व्हाट्सऐप पर कई बार लिंक शेयर करते हुए उसका प्रीव्यू काफी देर बार डिस्प्ले होता है और कई बार प्रीव्यू दिखाई ही नहीं देता। इस नए इंडिकेटर के जरिए यूजर्स को जानकारी दी जाएगी कि लिंक का प्रीव्यू कब-तक लोड होगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। Also Read - हो जाएं तैयार! WhatsApp में मिलेगा यूजरनेम का ऑप्शन, ग्रुप सेटिंग के लिए आया नया इंटरफेस
WhatsApp ने यह नया ‘Link Preview’ इंडिकेटर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। जैसे ही आप App Store पर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करने जाएंगे, तो आपको What’s New सेक्शन में नए फीचर्स की जानकारी मिलेगी। यह सभी फीचर्स व्हाट्सऐप आईओएस के लेटेस्ट WhatsApp version 23.9.77 वर्जन में रोलाउट किए गए हैं। Also Read - WhatsApp की चैट लिस्ट में दिखेगा ड्रॉफ्ट मैसेज, आ रहा नया फीचर
Also Read - WhatsApp में आ रहा Sticker Maker tool, ऐप में ही फोटो से बना पाएंगे स्टिकर
नए फीचर्स की लिस्ट में लिंक प्रीव्यू शामिल हो गया है। इस नए अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद अब जैसे आप व्हाट्सऐप पर किसी को कोई लिंक शेयर करेंगे, तो आपको एक अलग लिंक प्रीव्यू इंडिकेटर नजर आएगा। यह इंडिकेटर जानकारी देगा कि आपके लिंक का प्रीव्यू कब तक डिस्प्ले होगा।
यह अपडेट स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है, ऐसे में सभी तक इसे पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। चैंजलॉग के मुताबिक, कुछ यूजर्स को यह नया फीचर मिल गया है, जबकि कुछ यूजर्स को यह आने वाले कुछ दिनों में प्राप्त हो जाएगा।
इससे पहले यूजर्स का काफी समय बर्बाद होता था, क्योंकि यूजर्स प्रीव्यू के आने का इंतजार करते थे। हालांकि, बेहतर लिंक प्रीव्यू इंटरफेस से व्हाट्सऐप यह कन्फर्म कर देगा कि प्रीव्यू कब-तक लोड होगा और कब डिस्प्ले के लिए उपलब्ध होगा। यह वीडियो डाउनलोड इंडिकेटर के समान होगा।
नए फीचर्स
सिर्फ लिंक प्रीव्यू इंडिकेटर ही नहीं बल्कि इस अपडेट के जरिए यूजर्स को पोल में वोट लिमिट को एक ऑप्शन तक सीमित करने की क्षमता भी मिलेगी। इसका ऐलान इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने कुछ दिनों पहले ही कर दिया था। इसके अलावा, Apple Photo का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप स्टिकर्स बनाने की सुविधा भी यूजर्स को नए अपडेट के जरिए मिलने वाली है।
WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स को मिला Wear OS सपोर्ट
WhatsApp ने हाल ही में एंड्रॉइड बीटा वर्जन के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.10.10 अपडेट जारी किया था। यह अपडेट Google Play Store से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस नए अपडेट में यूजर्स को नया Wear OS सपोर्ट प्राप्त हुआ है। बता दें, Wear OS एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे स्मार्टवॉच के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बाद यूजर्स अब स्मार्टवॉच पर भी व्हाट्सऐप चैट्स व मैसेज को एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल, स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप चैट और वॉइस मैसेज की सुविधा ही उपलब्ध है।