comscore
News

WhatsApp पर प्राइवेसी का खतरा! Elon Musk ने कहा इस ऐप पर भरोसा नहीं, भारत सरकार भी करेगी मामले की जांच

Google Pixel फोन में पाया है कि यह ऐप इस्तेमाल न करने पर वॉयस को रिकॉर्ड करता है। इसके बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट में बताया है कि इस ऐप पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

Highlights

  • WhatsApp में प्राइवेसी को लेकर नई समस्या आई सामने।
  • Google Pixel 7 Pro में पाई गई है गड़बड़ी।
  • एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया, भरोसा नहीं कर सकते हैं।
Elon Musk

Elon Musk continues to sack Twitter employees despite promise not to do so



WhatsApp पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि व्हाट्सऐप ने ट्वीट करके उसकी सफाई भी दी है। प्राइवेसी के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए भारत सरकार में कौशल विकास और उद्यमशीलता तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंदशेखर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि प्राइवेसी में इस तरह के उल्लंघन को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि वे इसकी तुरंत जांच करेंगे। Also Read - WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स को मिला Wear OS सपोर्ट, अब स्मार्टवॉच के जरिए कर सकेंगे चैट!

दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के इंजीनियर ने एक ट्वीट किया है। इस में ट्वीट में उन्होंने बताया है कि जब वह नींद में थे और स्मार्टफोन नहीं चला रहे थे, उस दौरान भी व्हाट्सऐप उनकी वॉयस को एक्सेस कर रहा था। इसके बाद व्हाट्सऐप ने इस पर सफाई दी और बताया कि यह गूगल के एंड्रॉयड का एक बग है। Also Read - WhatsApp में मिल रही मैसेज एडिट करने की सुविधा, इन यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा फीचर

ट्विटर इंजीनियर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एलन मस्क ने एक ट्वीट में लिखा कि इस ऐप पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इस पर बिना कुछ सोचे ढेरों लोगों ने रिट्वीट और कमेंट करना शुरू कर दिए। इसके बाद व्हाट्सऐप की तरफ से इंजीनियर को भी जवाब दिया गया। Also Read - Truecaller और WhatsApp ने मिलाया हाथ, अब फर्जी कॉल्स पर लगेगा ब्रेक

मंत्री का Tweet

 

इंजीनियर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मंत्री राजचंद्रशेखर ने बताया है कि प्राइवेसी का उल्लंघन किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।

ट्विटर इंजीनियर ने किया स्पॉट

Twitter इंजीनियर Foad Dabiri ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में बताया है कि व्हाट्सऐप बैकग्राउंड में रहकर माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है। इसमें देखा कि मैसेजिंग ऐप उनके माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा था। इसमें हमने ट्वीट को लगाया है।

 

Elon Musk ने कहा, भरोसा नहीं किया जा सकता

Elon Musk ने इसके बाद Foad Dabiri के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए और उस पर उस पर अपनी राय रखते उसे पोस्ट कर दिया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि व्हाट्सऐप पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इस ट्वीट को नीचे की तरफ लगाया है।

 

प्राइवेसी की चिंता बढ़ी

जो यूजर्स अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं, उनके लिए यह बात काफी गंभीर है कि वह बंद कमरे में क्या कर रहे हैं, उसकी जानकारी भी मेटा के पास है।

व्हाट्सऐप ने दी सफाई

हालांकि इस मामले पर व्हाट्सऐप ने अपनी राय रखी है। Twitter में उन्होंने लिखा है कि बीते 24 घंटे के दौरान ट्विटर के इंजीनियर के साथ बातचीत की जा चुकी है। व्हाट्सऐप ने कहा कि यह गूगल का बग है और इसकी वजह से ये समस्या सामने आई है।

  • Published Date: May 10, 2023 12:11 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.