Published By: Mona Dixit | Published: Apr 12, 2023, 01:35 PM (IST)
Netflix एक लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है। इसका यूज करके लोग नई फिल्में, सीरीज और टीवी शो आदि देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होता है। पहली बार सब्सक्रिप्शन लेते समय बैंक अकाउंट डिटेल या पेमेंट मैथड ऐड करना पड़ता है और एक बार वैलेडिटी खत्म हो जाने के बाद वह फिर से रिनुअल हो जाता है। ऐसे में कई बार आपके न चाहते हुए भी आपके पैसे कट जाते हैं। हालांकि, इससे बचने के लिए यूजर्स के पास मेंबरशिप कैंसिल करने का ऑप्शन होता है। और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा
Netflix की मेंबरशिप लेने के बाद उसे कैंसिल भी कर सकते हैं। कैंसिल करने के बाद भी आपका अकाउंट मेंबरशिप के लास्ट दिन तक के लिए एक्टिव रहेगा। बस ऐसा करने से ऑटो पेमेंट नहीं होगा। फिर आप दोबार पेमेंट करके मेंबरशिप ले सकते हैं। अगर आपको Netflix की मेंबरशिप कैंसिल करना नहीं आता है तो परेशान न हों। यहां इसका पूरा तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने का तरीका काफी आसान है। कंप्यूटर के जरिये ऐसा किया जा सकता है। हालांकि, एक स्मार्टफोन यूजर्स डिवाइस पर Netflix ऐप से मेंबरशिप कैंसिल नहीं कर सकते हैं। इस कारण यूजर्स को संबंधित डिवाइस पर एक वेब ब्राउजर का उपयोग करने और सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने के लिए Netflix.com पर जाना होगा। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों