20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix मेंबरशिप को कैंसिल करना है बहुत आसान, जानें तरीका

Netflix के सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करने के लिए यूजर्स को कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। वे आसानी से प्लेटफॉर्म पर जाकर ही ऐसा कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 12, 2023, 01:35 PM IST

netflix (1)

Story Highlights

  • Netflix सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करने के लिए अकाउंट में जाना होगा।
  • इससे अपने-आप सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए पैसे नहीं कटते हैं।
  • वेब ब्राउजर पर जाकर भी ऐसा किया जा सकता है।

Netflix एक लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है। इसका यूज करके लोग नई फिल्में, सीरीज और टीवी शो आदि देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होता है। पहली बार सब्सक्रिप्शन लेते समय बैंक अकाउंट डिटेल या पेमेंट मैथड ऐड करना पड़ता है और एक बार वैलेडिटी खत्म हो जाने के बाद वह फिर से रिनुअल हो जाता है। ऐसे में कई बार आपके न चाहते हुए भी आपके पैसे कट जाते हैं। हालांकि, इससे बचने के लिए यूजर्स के पास मेंबरशिप कैंसिल करने का ऑप्शन होता है।

Netflix की मेंबरशिप लेने के बाद उसे कैंसिल भी कर सकते हैं। कैंसिल करने के बाद भी आपका अकाउंट मेंबरशिप के लास्ट दिन तक के लिए एक्टिव रहेगा। बस ऐसा करने से ऑटो पेमेंट नहीं होगा। फिर आप दोबार पेमेंट करके मेंबरशिप ले सकते हैं। अगर आपको Netflix की मेंबरशिप कैंसिल करना नहीं आता है तो परेशान न हों। यहां इसका पूरा तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं।

TRENDING NOW

Netflix मेंबरशिप कैंसिल करने के लिए ध्यान रखें ये बातें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने का तरीका काफी आसान है। कंप्यूटर के जरिये ऐसा किया जा सकता है। हालांकि, एक स्मार्टफोन यूजर्स डिवाइस पर Netflix ऐप से मेंबरशिप कैंसिल नहीं कर सकते हैं। इस कारण यूजर्स को संबंधित डिवाइस पर एक वेब ब्राउजर का उपयोग करने और सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने के लिए Netflix.com पर जाना होगा।

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में ऐप ओपन करें। उसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।
  • अब हैमबर्ग आइकन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सामने अकाउंट की पूरी डिटेल आ जाएगी।
  • Billing Details के अंदर Cancel Membership का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • कैसिंल करने के लिए कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language