comscore
News

Google Bard: 180 देशों में लॉन्च हुआ गूगल का AI Chatbot, कई फीचर्स भी हुए अपग्रेड

Google ने अपने जेनरेटिव AI Chatbot Bard को 180 देशों में लॉन्च कर दिया है। साथ ही, इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। यूजर्स अब इस AI टूल को Pixel डिवाइसेज में एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इसके अलावा गूगल की कई सर्विसेज में भी AI इंटिग्रेट किया गया है।

Google-Bard-180


Google I/O 2023 में गूगल ने अपने जेनरेटिव AI Chatbot Bard की सर्विसेज 180 देशों में शुरू करने की घोषणा की है। पहले यह चैटबॉट केवल USA और UK में उपलब्ध था। इसके अलावा इस जेनरेटिव AI टूल में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। Google Bard पहले से लॉन्च हो चुके OpenAI के ChatGPT को टक्कर देगा। गूगल ने अपनी सभी सर्विसेज में Bard AI फीचर को इंटिग्रेट करने की भी घोषणा की है। गूगल का चैटबॉट फोटो एडिट करने के साथ-साथ आपके लिए ई-मेल टाइप करने जैसे काम को अंजाम दे सकता है। Also Read - Google के ChromeOS में आएगा AI टूल Bard, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

40 भाषाओं को करेगा सपोर्ट

गूगल के AI टूल में कई नए कैपेबिलिटीज जोड़े गए हैं, जिनमें Gmail एक्सपोर्ट, गूगल डॉक्स फॉर्मेटिंग आदि शामिल हैं। इसके अलावा बार्ड में नया डार्क थीम भी जोड़ा गया है। इसके अलावा गूगल का यह जेनरेटिव AI टूल दुनिया की टॉप 40 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। Also Read - Google ने ChatGPT को दी चुनौती, लॉन्च किया Bard AI टूल

Google ने अपने AI टूल Bard को इतना सक्षम बनाया है कि यह न सिर्फ ChatGPT AI को बल्कि फोटो जेनरेटिंग टूल Midjourney को भी टक्कर देगा। इस AI टूल में Adobe Firefly का सपोर्ट दिया जाएगा। इसका अपग्रेडेड फीचर यूजर की कल्पना को फोटो में बदल सकेगा। इसके लिए वो वॉयस या टेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Google I/O 2023 में कंपनी ने इस फीचर का डेमो दिखाया है, जिसमें यूजर के वॉयस और टेक्स्ट कमांड के आधार पर Bard फोटो रिजल्ट दे देता है। इस टूल को गूगल की कई सर्विसेज में जोड़ा गया है।

Android में Bard का इंटिग्रेशन

गूगल ने अपने जेनरेटिव AI को Pixel डिवाइसेज में भी इंटिग्रेट किया है। Android यूजर्स गूगल के इस AI टूल को गूगल मैसेज, जीमेल, मैप्स, सर्च, गूगल डॉक्स आदि में इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल ने जेनरेटिव AI को अपने सभी डिवाइसेज और सर्विसेज में लाने की तैयारी की है। Google I/O 2023 में टेक कंपनी ने अपने AI बेस्ड भविष्य की तरफ कदम बढ़ाया है।

Google Search में Bard

गूगल ने Microsoft की तरह ही अपने सर्च इंजन में Bard AI इंटिग्रेट कर दिया है। इस टूल के इंटिग्रेशन से यूजर्स को अब गूगल सर्च में प्रिसाइज्ड जानकारी मिल सकेंगे। साथ ही, यह जानकारी कहां से ली गई है उसका लेबल भी दिखेगा, जिसकी वजह से यूजर को इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने पर उसका सोर्स भी पता चल सकेगा। Bard AI के सर्च में इंटिग्रेशन से यूजर्स को इंटरनेट पर कुछ भी पता लगाने में पहले के मुकाबले बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को किसी भी टॉपिक को समझने में आसानी होगी।

  • Published Date: May 11, 2023 12:11 AM IST
  • Updated Date: May 11, 2023 12:28 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.