comscore
News

अब टिकटॉक भी ला रहा AI चैटबॉट, जानें Tako की पूरी डिटेल

OpenAI और Google के बाद अब Tiktok भी इन-ऐप Ai चैटबॉट लाने की योजना में है। इसे tako नाम से लाया जाएगा। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है।

Highlights

  • Tiktok ऐप में यूजर्स को मिलेगा AI चैटबॉट।
  • इसे Tako नाम से लाया जाएगा। कंपनी ने चैटबॉट की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
  • इसके लिए इंटरफेस में राइट साइड ऑप्शन दिया जाएगा।
tiktok-1200


ChatGPT और Google Bard की लोकप्रियता को देखते हुए कई कंपनियां अपना AI चैटबॉट लाने की तैयारी में लगी हुई हैं। AI चैटबॉट को अपने प्रोडक्ट में शामिल करने वाली कंपनियों में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का नाम सबसे पहला आता है। अब लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok ने भी इस ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। टिकटॉक Tako नाम का अपना AI चैटबॉट लाने की योजना में है। इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। Also Read - बैन के बाद भी TikTok बना भारतीय यूजर्स के लिए 'खतरा', निजी डेटा कर सकता है एक्सेस

TikTok का AI चैटबॉट Tako

TikTok का चैटबॉट Tako अभी फिलीपींस में लिमिटेड टेस्टिंग के अधीन है। यह यूजर्स को ऐप पर बेहतर सर्च करने में मदद करेगा। TikTok की कम्युनिकेशन टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

Tako एक थर्ड पार्टी चैट असिस्टेंट द्वारा संचालित है और इसे टिकटॉक पर एंटरटेनर और इंस्पायरिंग कंटेट सर्च करने को आसान बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।

TikTok Tako कैसे करेगा काम?

Techcrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैटबॉट टिकटॉक इंटरफेस के राइट साइड मिलेगा। यह यूजर की प्रोफाइल और लाइक, कमेंट और बुकमार्क के लिए अन्य बटन के ऊपर दिखाई देगा। इसके आने के बाद यूजर्स टैको से वीडियो के बारे में नॉर्मल भाषा में कई सवाल पूछ सकेंगे। साथ ही, आप उससे संबंधित टॉपिक पर वीडियो सजेशन भी मांग सकते हैं।

उदाहरण के लिए यदि आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री पर कुछ देखने के लिए सर्च कर रहे हैं तो आप tako से इस पर कुछ वीडियो का सुझाव देने के लिए कह सकते हैं। बॉट रिजल्ट की एक लिस्ट के साथ प्रतिक्रिया देगा, जिसमें वीडियो का नाम, लेखक और विषय शामिल होगा। यूजर्स तब वीडियो के थंबनेल पर क्लिक करके कंटेंट देख सकेंगे।

रिपोर्ट की मानें तो टिकटॉक के प्रवक्ता के अनुसार, इनोवेशन में सबसे आगे रहना टिकटॉक एक्सपीरियंस के डेवलपमेंट के लिए जरूरी है और कंपनी हमेशा नई तकनीकों की खोज करती रहती है।

इस AI चैटबॉट के आने से tiktok यूजर्स के लिए और भी उपयोगी हो सकता है। हालांकि, बता दें कि फिलहाल यह भारत में बैन है।

  • Published Date: May 26, 2023 1:07 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.