Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 10, 2023, 11:22 AM (IST)
Realme एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका नाम Realme GT Neo 5 SE होगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा पहले ही लीक्स रिपोर्ट्स में हो चुका है। साथ ही इस हैंडसेट को हाल ही में 3C certification और TENAA certification पर स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मोबाइल जल्द लॉन्च हो सकता है। और पढें: Best Smartphones Under 15000: 15 हजार से कम में आने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस, देखें लिस्ट
रियलमी इससे पहले चीन में Realme GT Neo 5 को लॉन्च कर चुकी है और यह कई दमदार फीचर्स के साथ आता है और यह ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक दे चुका है। यह हैंडसेट दो वेरिएंट में आता है, जिसमें से एक 150W और दूसरा 240W का है। दोबारा Realme GT Neo 5 SE पर लौटते हैं और इसके स्पेसिफिकेशन को जानते हैं। इस हैंडसेट को हाल ही में टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने भी स्पॉच किया था और इसका मॉडल नंबर RMX3700 की भी जानकारी शेयर कर चुकी है। हालांकि अभी उन्होंने स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। और पढें: Realme उड़ाएगी गर्दा, ला रही 8000mAh दमदार बैटरी फोन! Vivo-OPPO के छूटेंगे पसीने
रियलमी के इस हैंडसेट के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह रियलमी जीटी निो 5 का लाइट वेरिएंट होगा। डिस्प्ले से लेकर कैमरा आदि एक जैसे दिए जा सकते हैं। वहीं प्रोसेसर और रैम के आधार पर इनमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। और पढें: फोन में सीक्रेट ऐप कैसे करें हाइड? किसी को नहीं चलेगा पता
Realme GT Neo 5 में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2722 x 1240 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट्स 144Hz है। हालांकि अपकमिंग हैंडसेट में कुछ बदलाव होगा या नहीं, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
रियलमी के इस अपकमिंग हैंडसेट में अमेरिकी चिपसेट कंपनी Qualcomm का Snapdragon 7 Plus Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस हैंडसेट में 5,500mAh की बैटरी के साथ 100W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
रियलमी के इस मोबाइल फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64-megapixel का है। सेकेंडरी लेंस 8-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है। 2-megapixel का मैक्रो कैमरा है। यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है।