Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 23, 2025, 09:46 AM (IST)
Free Fire Max में लंबे समय से चर्चा में बना Legendary Dreamspace इवेंट लाइव हो चुका है। इस शानदार लक रॉयल इवेंट में एक्सक्लूसिव Nightmare बंडल मिल रहा है, जो अपना लुक बदलने में सक्षम है। इसके अलावा, इवेंट में Spin Shard, Space Cupid, Enhance Hammer और Tactical Market जैसे रेयर आइटम पाने का मौका दिया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि इन सभी को पहली बार में बिना डायमंड के अनलॉक किया जा सकता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और प्रीमियम रिवॉर्ड्स मुफ्त में पाना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए है। यहां लेटेस्ट इवेंट में मिलने वाले ईनाम और उन्हें पाने का तरीका बताया गया है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 23 December 2025: फ्री मिल रहे Bundle सहित कई धमाकेदार Rewards, अभी करें क्लेम
Free Fire Max का Legendary Dreamspace इवेंट एक्टिव हो गया है। यह गेमर्स के लिए अगले 13 दिन तक चलेगा। इस दौरान नाइटमेयर बंडल के साथ-साथ Dreamspace Token, Spin Shard, Scar Cupid, Fundamentality, G36 Flaring Bionica, KAR98k The Executioer वेपन लूट क्रेट, सुपर लैग पॉकेट, Enhance Hammer और Team Booster को पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Sakura Clubber Bundle पाने का मौका, गेम में कैरेक्टर को मिलेगा नया लुक
और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Skyboard-Reindeer Express आज, ऐसे पाएं
फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में पहला स्पिन फ्री है। इसका मतलब है कि आप पहली बार में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को मुफ्त में क्लेम कर सकते हैं। अगले 5 स्पिन के लिए 180 डायमंड खर्च करने होंगे। इसके बाद हर स्पिन के लिए आपको अधिक डायमंड का उपयोग करना होगा।