comscore
29 Nov, 2023 | Wednesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Free Fire MAX में गन स्किन समेत फ्री मिल रहे कई धमाल आइटम, ऐसे पाएं

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए एक नया इवेंट आ गया है। यह प्लेयर्स को फ्री में गन स्किन के साथ कई आइटम पाने का मौका दे रहा है। गेमर्स बिना डायमंड के इन्हें पा सकते हैं।

Edited By: Mona Dixit

Published: Aug 16, 2023, 04:28 PM IST

free-fire-max
free-fire-max

Story Highlights

  • Free Fire MAX में डायमंड खर्च किए बिना ही फ्री गन स्किन पा सकते हैं।
  • इसमें प्लेयर्स को डेली मिशन पूरे करने होंगे।
  • गेमर्स को टोकन एक्सचेंज करके रिवॉर्ड पाने होंगे।

Garena Free Fire MAX OB41 अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स जुड़ गए हैं। प्लेयर्स के पास फ्री में एक धमाकेदार आइटम AWM Skull Punker गन स्किन पाने का मौका है। गेमर्स डेली मिशन पूरे करके फ्री एक्सक्लूसिव गन स्किन के अलावा और भी कई आइटम पा सकते हैं।

हाल में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने Free Fire MAX के इंडियन सर्वर पर Independence Day campaign जोड़ा है। यह प्लेयर्स को गेम खेलकर कई आइटम पाने का मौका दे रहा है। डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें।

Free Fire MAX Permanent AWM Skull Punker Event

Free Fire MAX Permanent AWM Skull Punker इवेंट गेम के इंडियन सर्वर पर 10 अगस्त से लाइव हो गया है। यह 17 अगस्त, 2023 तक लाइव रहेगा। डेली मिशन पूरा करके गेमर्स स्पेशल Yellow Ticket टोकन पा सकते हैं। टास्क और रिवॉर्ड की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

टोकन और रिवॉर्ड

  • 1x Yellow Ticket टोकन के लिए प्लेयर्स को चार मैच खेलने होंगे।
  • 1x Yellow Ticket टोकन कलेक्ट करने के लिए 10000 डैमेज से डील करना होगा।
  • 1x Yellow Ticket टोकन पाना चाहते हैं तो आपको 25 दुश्मनों को गेम से बाहर निकालना होगा।
  • Gloo Wall का यूज करके प्लेयर्स 500 डैमेज से डील करने पर प्लेयर्स को 1x Yellow Ticket मिलेंगे।
  • 1x Yellow Ticket टोकन पाने के लिए प्लेयर्स को पांच एक्टिव एबिलिटी का यूज करना होगा।

पर्याप्त टोकन कलेक्ट करने के बाद प्लेयर्स उन्हें रिडीम करके एक से एक अच्छे धमाल आइटम पा सकते हैं।

  • Pet Food – 3x Yellow Ticket Tokens
  • Scan – 6x Yellow Ticket Tokens
  • Bounty Token – 6x Yellow Ticket Tokens
  • Room Card (12h Time Limit) – 15x Yellow Ticket Tokens
  • AWM Skull Punker – 25x Yellow Ticket Tokens

फ्री में ऐसे पाएं AWM Skull Punker गन स्किन

  • फ्री फायर मैक्स के ये आइटम पाने के लिए सबसे पहले अपने गेम ओपन करके डेली मिशन पूरे करें।
  • टास्क पूरा हो जाने के बाद OB41 patch टैब में इवेंट एंटरफेस ओपन कर लें।
  • इसके बाद Yellow Ticket टोकन के लिए आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।
  • Yellow Ticket कलेक्ट करने के बाद आप एक्सचेंज स्टोर पर जाकर उन्हें रिडीम कर सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से फ्री में गन स्किन पा सकते हैं। आमतौर पर इन आइटम को इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language