comscore
News

Free Fire MAX का नया टॉप-अप इवेंट शुरू, डायमंड खरीदने पर मिल रहे ये धांसू रिवॉर्ड

Free Fire MAX में प्लेयर्स को शानदार आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में एक नया इवेंट आ गया है, जो प्लेयर्स को रिवॉर्ड दे रहा है। इसके लिए उन्हें डायमंड खरीदने होंगे।

Highlights

  • Free Fire MAX में नया टॉप-अप इवेंट कल से शुरू हो गया है।
  • इसमें M60 – Sublime Scorpio रिवॉर्ड मिल रहा है।
  • प्लेयर्स को इवेंट में डायमंड खरीदने होंगे।
free-fire-max-top-up


Free Fire MAX में एक नया इवेंट शुरू हो गया है। यह एक टॉप-अप इवेंट है। इन्हें गेम में काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि टॉप-अप इवेंट के जरिए प्लेयर्स डायमंड यानी इन गेम करेंसी पा सकते हैं। इवेंट में न सिर्फ डायमंड कम दाम में मिलते हैं। बल्कि डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री में धमाल आइटम भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाते हैं। Also Read - Free Fire MAX का नया इवेंट, मिल रहे बंडल समेत कई धमाल आइटम

आमतौर पर इन डायमंड को खरीदने के लिए प्लेयर्स को अधिक रुपये देने होते हैं और उन्हें रिवॉर्ड भी नहीं मिलता। इस कारण प्लेयर्स हमेशा गेम में समय-समय पर आने वाले टॉप-अप इवेंट का इंतजार करते हैं ताकि वे सस्ते में डायमंड खरीद सकें। Also Read - Free Fire MAX में फ्री मिल रहा Sky Claw Skyboard, जानें कैसे पाएं

फ्री फायर मैक्स में Tidal Top Up इवेंट खत्न होने के बाद अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने एक नया Scorpio Top-Up इवेंट पेश किया है। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को mythic dagger और रेयर गन स्किन मिल रही है। आइये, इन्हें पाने का तरीका जानते हैं। Also Read - Free Fire MAX में दो धमाकेदार आइटम पाने का मौका, बस करना होगा यह

Free Fire MAX Scorpio Top-Up Event

Scorpio Dagger और M60 – Sublime Scorpio रिवॉर्ड वाले नए टॉप-अप इवेंट Scorpio को गेम में 3 मई को लाइव कर दिया गया है। यह 8 मई तक चलेगा। प्लेयर्स को ये आइटम आपने अकाउंट में जोड़ने के लिए तय संख्या में डायमंड खरीदने होंगे। कितने डायमंड खरीदने पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगा, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें।

रिवॉर्ड और टास्क

  • Scorpio Dagger को फ्री में पाने के लिए 100 डायमंड खरीदने होंगे।
  • 300 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स M60 – Sublime Scorpio फ्री में पा सकते हैं।

रिवॉर्ड पाने का तरीका

  • डायमंड खरीदने और रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • उसके बाद इन-गेम टॉप-अप सेक्शन में जाएं। इसके लिए स्क्रीन पर आ रहे डायमंड आइकन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक टॉप-अप लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • अब अपनी सुविधा और इच्छा के अनुसार कोई भी डायमंड पैक सिलेक्ट करें।
  • पेमेंट करने के बाद डायमंड आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे।
  • फिर इवेंट सेक्शन में जाएं। उसके बाद Project Crimson पर क्लिक कर दें।
  • अब Scorpio Top-Up पर क्लिक करें और रिवॉर्ड के सामने आ रहे बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड के लिए क्लैम कर लें।

इस तरह आप कुल 300 डायमंड खरीदकर दोनों आइटम अपने नाम कर सकते हैं।

  • Published Date: May 4, 2023 5:21 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.