
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
BGMI Redeem Codes for Today 12 August 2023: गेम डेवलपर Krafton ने शनिवार के रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आप मुफ्त में आउटफिट, गन स्किन और गोल्डन पैन जैसे आइटम प्राप्त कर सकते हैं। इन कोड्स को जारी करने का मकसद गेम से ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को जोड़ना और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करना है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रिडीम कोड आ गए हैं। इन कोड्स को स्कैन करके मुफ्त में आइटम हासिल किए जा सकते हैं और इसके लिए किसी तरह का एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है।
नोट : BGMI के रिडीम कोड सीमित समय के लिए होते हैं। हर रीजन के लिए अलग कोड जारी किए जाते हैं।
क्राफ्टन ने हाल ही में बीजीएमआई 2.7 अपडेट रोलआउट किया था। इसमें आपको एनिमे-स्टाइल मैप से लेकर Goku जैसे लोकप्रिय कैरेक्टर तक मिलेंगे। इसके अलावा, आप गेम में इन कैरेक्टर के सुपर स्किल भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इस अपडेट को ऑफिशियल वेबसाइट, गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
अब अपडेट के फीचर्स पर नजर डालें, तो आप अपनी टीम के घायल साथी को व्हीकल में बैठाकर उसे सेफ जोन तक ले जा सकते हैं। इसमें आपको Ace 32 गन मिलेगी, जिसमें 7.62mm ammo का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसकी मैग्जीन को आप एक्सटेंड कर पाएंगे।
अपडेट के तहत गेम में नया मोड जोड़ा गया है। इसमें आपको नया गेमप्ले, वेदर सिस्टम और स्विमिंग मैकेनिज्म मिलेगा। इसके साथ ही आपको बीच पार्टी भी मिलेगी।
क्राफ्टन ने जुलाई में BGIS 2023 प्रतियोगिता आयोजित की थी, जो कि इस महीने की 20 तारीख तक चलेगी। इसमें 2000 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया है। इनमें से टॉप-64 टीम का चयन किया जाएगा, जिसके बीच फाइनल मुकाबला होगा। इसकी स्ट्रीमिंग LAN इवेंट के जरिए की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्राफ्टन के BGMI गेम को नियमों का उल्लंघन करने की वजह से भारत में पिछले साल बैन किया गया था। हालांकि, अब सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस गेम को दोबारा लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language