comscore
21 Nov, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Amazon पर सस्ते में मिल रहे मंहगे टैबलेट, जल्द उठाएं कई ऑफर्स का लाभ

Amazon की टैबलेट को मासिक किस्त और डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रहा है। लिस्ट में नोकिया और रेडमी समेत कई कंपनियों के टैबलेट शामिल हैंं।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 23, 2023, 04:08 PM IST

redmi Pad
redmi Pad

Story Highlights

  • Amazon से रेडमी, लेनोवो और नोकिया के टैबलेट को सस्ते में खरीद सकते हैं।
  • टैबलेट को मासिक किस्त और डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है।
  • इन टैबलेट में 6GB तक RAM जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Amazon Offer on Tablet: नोकिया से लेकर रेडमी तक, भारतीय बाजार में कई कंपनियों के टैबलेट आते हैं। बच्चों की पढ़ाई और कई कामों के लिए लोग लैपटॉप की जगह टैबलेट का यूज करते हैं, क्योंकि ये लैपटॉप से साइज में छोटो और हल्के होते हैं। इन्हें कहीं भी आराम से ले जाया जा सकता है। इस समय लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर कई टैबलेट सस्ते में मिल रहे हैं। इनकी कीमत 16 हजार रुपये से कम है। हम आज यहां Lenovo, Nokia और Redmi के टैबलेट पर मिल रहे ऑफर्स बता रहे हैं। आइये, जानते हैं।

Amazon Offer on Tablet

Nokia T10

इस टैबलेट में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है। टैबलेट Wi-Fi + LTE सपोर्ट के साथ आता है। यह Android 12 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैबलेट में 1280 X 800 पिक्सल रेजलूशन वाला 8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। टैबलेट अमेजन पर 10,995 रुपये का मिल रहा है। फोन पर 5500 रुपये तक का डिस्काउंट है। इसे 533 रुपये का मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं।

Lenovo Tab M10 HD

टैबलेट में 1340×800 पिक्सल रेजलूशन वाला 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। टैबलेट 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8MP का बैक कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैबलेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट MediaTek Helio P22T Octa Core प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसे 679 रुपये की मासिक किस्त पर घर ला सकते हैं। HDFC बैंक के कार्ड पर 5500 रुपये तक की छूट है।

Redmi Pad

रेडमी का यह टैबलेट 10.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 6GB तक RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें क्वाड स्पीकर मिलता है। टैबलेट MediaTek Helio G99 Octa-Core प्रोसेसर और 8MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू है। टैबलेट को अमेजन 776 रुपये मासिक किस्त पर घर ला सकते हैं। HDFC बैंक के कार्ड पर 5500 रुपये तक की छूट है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Redmi

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language