08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

लैपटॉप और डेस्कटॉप पर WhatsApp यूज करने वालों के लिए आ रहे ये नए फीचर्स, देखें लिस्ट

WhatsApp के विंडोज यूजर्स को जल्द कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। मैसेज एडिटिंग फीचर से लेकर कॉल-बैक बटन तक, कई सुविधाएं बीटा यूजर्स के लिए आ गई हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 20, 2023, 10:06 AM IST

Whatsapp news

Story Highlights

  • WhatsApp के विंडोज यूजर्स भी भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे।
  • लैपटॉप पर व्हाट्सऐप का यूज करने वालों को भी मिस्ड कॉल बटन मिलेगा।
  • विंडोज के बीटा यूजर्स के लिए कई फीचर्स रोल आउट हो गए हैं।

WhatsApp अपने Windows वर्जन के लिए कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। एंड्रॉयड और iOS के साथ-साथ आने वाले समय में लैपटॉप और विंडोज पर व्हाट्सऐप का यूज करने वालों को भी नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। इन्हें फिलहाल कंपनी ने कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। भविष्य में ये नए फीचर्स सभी यूजर्स यूज कर पाएंगे। यहां विंडोज के लिए आने वाले खास फीचर बताए गए हैं। आइये, जानते हैं।

WhatsApp Upcoming Feature for Windows

Call-Back Feature

व्हाट्सऐप ने हाल में विंडोज के बीटा यूजर्स के लिए कॉल-बैक बटन रोल आउट किया है। ऐप पर आने वाले कॉल मिस हो जाने पर यह एक इवेंट मैसेज के साथ लोगों को मिलता है। कॉल-बैक बटन की मदद से यूजर्स व्यक्तिगत चैट के भीतर मिस्ड कॉल पर वापस जा सकेंगे।

इस बटन के जरिए यूजर्स सिर्फ एक क्लिक में मिस कॉल पर जल्द प्रतिक्रिया दे पाएंगे। इस फीचर को जल्द सभी व्हाट्सऐप विंडोज के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

एडिटिंग फीचर

एंड्रॉयड के बाद अब Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए भी मैसेज एडिटिंग फीचर ला रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज मेन्यू में यूजर्स को एडिट मैसेज का ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से वे भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे। हालांकि, इसके लिए उनके पास केवल 15 मिनट का समय होगा। वे भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट करके उसमें सुधार कर सकते हैं।

स्क्रीन शेयरिंग फीचर

व्हाट्सऐप अब Google Meet वाले स्क्रीन शेयरिंग फीचर को भी डेस्कटॉप के लिए पेश कर रहा है। कंपनी ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा को लकी बाटी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अगर यह फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध होगा तो आप वीडियो कॉल करते समय अपने फोन या डिवाइस की स्क्रीन को शेयर कर पाएंगे और जब चाहें तक इसे खत्म कर पाएंगे।

इन-ऐप चैट सपोर्ट फीचर

WhatsApp अपने Windows ऐप के लिए इन-ऐप चैट सपोर्ट फीचर लाया है। हालांकि, इसे अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इसकी मदद से यूजर्स ऐप के अंदर ही ऑफिशियल व्हाट्सऐप सपोर्ट से जुड़ पाएंगे और चैट के जरिए उससे अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

TRENDING NOW

इन सभी फीचर्स को भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ सभी विंडोज यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language