
WhatsApp अपने Windows वर्जन के लिए कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। एंड्रॉयड और iOS के साथ-साथ आने वाले समय में लैपटॉप और विंडोज पर व्हाट्सऐप का यूज करने वालों को भी नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। इन्हें फिलहाल कंपनी ने कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। भविष्य में ये नए फीचर्स सभी यूजर्स यूज कर पाएंगे। यहां विंडोज के लिए आने वाले खास फीचर बताए गए हैं। आइये, जानते हैं।
व्हाट्सऐप ने हाल में विंडोज के बीटा यूजर्स के लिए कॉल-बैक बटन रोल आउट किया है। ऐप पर आने वाले कॉल मिस हो जाने पर यह एक इवेंट मैसेज के साथ लोगों को मिलता है। कॉल-बैक बटन की मदद से यूजर्स व्यक्तिगत चैट के भीतर मिस्ड कॉल पर वापस जा सकेंगे।
इस बटन के जरिए यूजर्स सिर्फ एक क्लिक में मिस कॉल पर जल्द प्रतिक्रिया दे पाएंगे। इस फीचर को जल्द सभी व्हाट्सऐप विंडोज के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
एंड्रॉयड के बाद अब Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए भी मैसेज एडिटिंग फीचर ला रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज मेन्यू में यूजर्स को एडिट मैसेज का ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से वे भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे। हालांकि, इसके लिए उनके पास केवल 15 मिनट का समय होगा। वे भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट करके उसमें सुधार कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप अब Google Meet वाले स्क्रीन शेयरिंग फीचर को भी डेस्कटॉप के लिए पेश कर रहा है। कंपनी ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा को लकी बाटी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अगर यह फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध होगा तो आप वीडियो कॉल करते समय अपने फोन या डिवाइस की स्क्रीन को शेयर कर पाएंगे और जब चाहें तक इसे खत्म कर पाएंगे।
WhatsApp अपने Windows ऐप के लिए इन-ऐप चैट सपोर्ट फीचर लाया है। हालांकि, इसे अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इसकी मदद से यूजर्स ऐप के अंदर ही ऑफिशियल व्हाट्सऐप सपोर्ट से जुड़ पाएंगे और चैट के जरिए उससे अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
इन सभी फीचर्स को भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ सभी विंडोज यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language