comscore

WhatsApp लेकर आया कमाल का फीचर, बना सकेंगे खुद का मनपसंद स्टिकर

WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है। इसका नाम स्टिकर मेकर है। इसकी मदद से आप खुद का स्टिकर बना सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Jan 12, 2024, 01:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp ने नया फीचर पेश किया है।
  • इस फीचर का नाम स्टिकर मेकर है।
  • इसके जरिए आप खुद का स्टिकर बना सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने लंबे समय से चर्चा में बने स्टिकर मेकर फीचर को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस सुविधा के जरिए खुद के स्टिकर बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यूजर्स को अब स्टिकर बनाने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। कंपनी का मानना है कि इससे चैटिंग करना और भी मजेदार होगा। इसके साथ ही यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। news और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव

WhatsApp Sticker Maker

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के मुताबिक, नया फीचर स्टिकर मेकर बेहद खास है। इस फीचर की मदद से आप अपनी तस्वीरों को स्टिकर में तब्दील कर सकते हैं। इसमें आपको टेक्स्ट, ऑटो-क्रॉप और ड्राइंग जैसे एडिटिंग टूल मिलेंगे, जिनकी मदद से आप बढ़िया स्टिकर बना सकेंगे। इसमें आपको बनाए गए स्टिकर को दोबारा एडिट करने की सुविधा मिलेगी। आपके द्वारा बनाए गए सभी स्टिकर खुद-ब-खुद स्टिकर ट्रे में जाकर सेव हो जाएंगे। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद

WhatsApp पर कैसे बनाएं स्टिकर ?

1. अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
2. स्टिकर आइकन पर क्लिक करके स्टिकर ट्रे ओपन करें।
3. यहां आपको ‘क्रिएट स्टिकर’ ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब गैलरी ओपन होगी, उसमें से अपनी पसंद की इमेज चुनें।
5. अपनी तस्वीर को एडिट करके सेव करें।
6. इस तरह आपका स्टिकर तैयार हो जाएगा।

मौजूदा स्टिकर को कैसे करें एडिट ?

1. व्हाट्सएप में स्टिकर ट्रे ओपन करें।
2. उस स्टिकर पर लॉन्ग प्रेस करें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
3. अब ‘एडिट स्टिकर’ पर क्लिक करें।
4. अपने स्टिकर को अपने हिसाब से एडिट करके सेव करें।
5. इस तरह आपका मौजूदा स्टिकर एडिट हो जाएगा।

किन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने स्टिकर मेकर फीचर को अभी iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया है। इस फीचर को आने वाले दिनों में दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। आपको बता दें कि मैसेजिंग ऐप ने इससे पहले दिसंबर 2023 में वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स को पेश किया था।

इस फीचर के जरिए भेजा गया वॉइस मैसेज एक बार प्ले करने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। आपको खुद डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले इस सुविधा को फोटोज और वीडियो के लिए पेश किया गया था।