comscore
16 Nov, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Microsoft ने किया 'खेल', अब Apple के डिवाइस में भी चलेगा Windows OS

Microsoft ने अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को Apple यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। एप्पल यूजर्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कभी भी, कहीं भी एक्सेस कर सकेंगे।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Nov 16, 2023, 06:55 PM IST

Windows-APp
Windows-APp

Story Highlights

  • Microsoft ने Windows OS का ऐप लॉन्च किया है।
  • इस ऐप को एप्पल के डिवाइस में एक्सेस किया जा सकेगा।
  • इसके जरिए यूजर्स Windows प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Microsoft ने अपने Windows OS को Apple डिवाइसेज के लिए कम्पैटिबल बना दिया है। कंपनी ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐप के तौर पर लॉन्च किया है। इस ऐप को Apple App Store पर लिस्ट किया गया है। एप्पल यूजर्स इस ऐप को इंस्टॉल करके अपने डिवाइस में Windows OS एक्सेस कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऐप को Windows 365 ऐप के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए रिमोट PC, Azure Virtual Desktop, Windows 365, Microsoft Dev Box और माइक्रोसॉफ्ट रिमोट डेस्कटॉप सर्विस को एक्सेस किया जा सकेगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

एप्पल यूजर माइक्रोसॉफ्ट के इस ऐप के जरिए कई मॉनिटर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप में कस्टम डिस्प्ले रेजलूशन और स्केलिंग का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इससे डिवाइस में मौजूद पेरिफेरल्स जैसे कि वेब कैमरा, स्टोरेज डिवाइस और प्रिंटर को भी एक्सेस किया जा सकेगा। Windows App का यह वर्जन फिलहाल केवल एप्पल स्टोर पर लाया गया है। Android यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा।

हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के पास दशकों से कई ऐसे ऐप्स हैं, जिसके जरिए रिमोड डेस्कटॉप को कनेक्ट किया जा सकता है। इन ऐप्स को केवल विंडोज डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है। एप्पल डिवाइसेज के लिए पहली बार डेडिकेटेड विंडोज ऐप लाया गया है। Microsoft के Windows ऐप को iPhones, iPads, Mac और PC के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा।

Surface Laptop Go 3

Microsoft ने हाल ही में Surface Laptop Go 3 को भारत में लॉन्च किया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप है और इसमें टच सपोर्ट करने वाली बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसमें फुल साइज की-बोर्ड और कॉम्पेक्ट टचपैड मिलता है। सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप में 12th Gen intel Core i5 प्रोसेसर के साथ Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड मिलता है। यह 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language