comscore

Google Maps के नए फीचर्स, अब दोस्तों के साथ आसानी से कर पाएंगे ट्रिप की प्लानिंग

Google Maps के लिए कंपनी ने तीन नए फीचर्स की घोषणा की है। साथ ही, मौजूदा फीचर्स को भी अपडेट मिला है। इन नए फीचर्स को आने वाले दिनों में सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 17, 2023, 08:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Maps के एंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप के लिए नए फीचर्स आए हैं।
  • कंपनी ने नए फीचर्स के साथ पुरानों को भी अपडेट किया है।
  • इन्हें जल्द सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Maps में तीन नए फीचर्स जुड़ गए हैं। इस अपडेट के साथ यूजर्स के लिए फेस्टिव सीजन में ट्रिप प्लान करना और भी आसान हो जाएगा। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए नए फीचर्स की घोषणा की है। साथ ही, कंपनी ने अपने पोस्ट में छुट्टियों के दौरान नेविगेट करने के लिए टिप्स भी दी हैं। गूगल मैप्स में मिलने वाली कई सुविधाएं यूजर्स को पैसे बचाने के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले हाईवे से बचने में भी मदद कर सकती हैं। आइये, नए फीचर्स के बारे में जानते हैं। news और पढें: Google Maps की छुट्टी करेगाा Mappls भारत का अपना स्वदेशी ऐप, कठिन चौराहों का मिलेगा 3D जंक्शन व्यू

Google Maps New Feature

Google Maps के नए फीचर्स में पारगमन मार्ग transit route recommendations, फोटो, वीडियो और रिव्यू के लिए इमोजी रिएक्शन शामिल हैं। इमोजी रिएक्शन फीचर को पहले ही दुनिया भर में रोल आउट कुया जा चुका है। बाकी के फीचर्स आने वाले हफ्तों में एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। news और पढें: Google Maps पर एक्यूरेट लोकेशन कैसे भेजें? यह तरीका 90 प्रतिशत लोगों को नहीं होगा पता

Transit Route Recommendations

गूगल मैप्स के इस फीचर को ETA, ट्रांसफर की संख्या और यात्रा की अवधी जैसे कारकों के आधार पर बेस्ट रूट का सुझाव देने के लिए अपडेट किया गया है। इसके अलावा, इसे ट्रांजिट के प्रकार या ऐसे रास्ते जैसी चीजों को सिलेक्ट करने के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकता है, जिसमें लोगों को कम चलना हो। news और पढें: Google Maps पर दिखेगा आपके घर की लोकेशन, ऐसे आसानी से करें एड

ट्रेन यात्रा करने वालों को मिलेगी यह सुविधा

मैप्स ने ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए भी कुछ उपयोगी फीचर्स पेश किए हैं। ऐप दिखाएगा कि स्टेशन के एंट्री गेट और एग्जिट गेट कहां है। वे सड़क के किस तरफ हैं और वहां से आने-जाने के लिए एक पैदल का रास्ता कहां है। यह सुविधा बर्लिन, बोस्टन, लंदन, मैड्रिड, न्यूयॉर्क सिटी, पेरिस, सिंगापुर, सिडनी, टोक्यो और टोरंटो सहित ग्लोबली 80 से अधिक शहरों में उपलब्ध होगी।

दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे ट्रिप की प्लानिंग

Google Maps में लिस्ट फीचर्स को भी अपडेट मिला है। अब यूजर्स अपने दोस्तों के साथ एक्टिविटीज की प्लानिंग कर सकते हैं। यूजर्स मैप में कोई स्थान शेयर करके एक कोलेबोरेटिव लिस्ट शेयर कर सकते हैं। ग्रुप के अन्य लोग उन स्थानों को जोड़ सकेंगे, जहां वे जाना चाहते हैं और उन पर ‘दिल’, ‘थंब्स डाउन’ और अन्य जैसे इमोजी के साथ रिएक्शन दे सकेंगे।

मैप्स में भी मिल रही इमोजी रिएक्शन की सुविधा

नए फीचर्स के तहत यूजर्स को इमोजी के साथ Google मैप्स कम्युनिटी के कंटेंट पर रिएक्शन देने की सुविधा मिल रही है। यूजर्स किसी फोटो, वीडियो या रिव्यू पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं। Google का कहना है कि इससे यूजर्स को उनके द्वारा देखी जाने वाले कंटेंट के बारे में अधिक जानकारीपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिलेगी। वे लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए कई चीजों को आसानी से सिलेक्ट कर पाएंगे।

ये फीचर हुए अपडेट

नई सुविधाओं के अलावा, Google Maps यूजर्स को यात्रा करते समय आसानी से नेविगेट करने के लिए मौजूदा फीचर्स का आसानी से लाभ उठाने की सुविधा दे रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन वाले यूजर्स रास्ते के साथ-साथ चार्जिंग स्टेशन ढूंढने के लिए मैप्स का यूज कर सकते हैं।

इसके साथ ही ऐप के राइट साइड में टॉप पर मैग्नीफाइंग ग्लास पर टैप करके रास्ते में किराना स्टोर, रेस्ट रूम, गैस स्टेशन, होटल आदि का ऑप्सन ढूंढ सकते हैं। अधिक सुविधाओं में हाईवे से दूर रहने के लिए टोल सड़कों से बचने और सार्वजनिक परिवहन के लिए सीधे Google मैप से पेमेंट करने का ऑप्शन भी शामिल है।