comscore

Elon Musk का तोहफा- X पर आपके सवालों का जवाब देगा Grok AI, वो भी बिल्कुल फ्री

Elon Musk ने X यूजर्स को तोहफा देते हुए Grok AI को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। पहले यह चैटबॉट सिर्फ X Premium यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। अब इसका इस्तेमाल सभी यूजर्स फ्री में कर सकेंगे। जानें कैसे

Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2024, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने अपने X यूजर्स को खास तोहफा दिया है। Grok AI फाइनली सभी यूजर्स के लिए भी रोलआउट हो गया है। यह X (Twitter) का AI से लैस चैटबॉट है, जो कि ChatGPT, Gemini, Meta AI जैसे चैटबॉट की ही तरह काम करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस एआई चैटबॉट को एक्स ने अभी लॉन्च नहीं किया है बल्कि X यूजर्स के लिए इसे काफी पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, यह चैटबॉट अब-तक X Premium यूजर्स तक के लिए ही उपलब्ध था। जिन यूजर्स ने एक्स प्रीमियम के लिए पैसे खर्च किए हैं, अब-तक केवल वही यूजर्स की इस चैटबॉट को एक्सेस कर सकते थे। हालांकि, अब इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। news और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट

X का Grok AI चैटबॉट अब सभी यूजर्स के लिए लॉन्च हो गया है। इसका मतलब यह है कि इस फीचर को अब फ्री यूजर्स भी एक्सेस कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया यह फीचर अब-तक X Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध था। इसका मतलब यह है कि इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको अब-तक एक्स पर पैसे खर्च करने होते थे, लेकिन अब नॉन-प्रीमियम यूजर्स भी इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकेंगे वो भी बिल्कुल फ्री। news और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया

आपक बता दें, Grok AI को xAI द्वारा डेवलप किया गया है। यह एक एआई कंपनी है, जिसके फाउंडर Elon Musk हैं। इस चैटबॉट को X ऐप व वेबसाइट द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। यह चैटबॉट आपके सभी सवालों के सटिक जवाब देने में सक्षम है। एक्स का यह चैटबॉट ChatGPT, Gemini, Meta AI की तरह ही काम करता है, जिसके जरिए आप अपने विभिन्न सवालों के जवाब पा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप टेक्स्ट प्रोम्पट देकर एआई तस्वीर भी इस चैटबॉट से जनरेट करा सकते हैं। Grok अभी सिर्फ टेक्स्ट को सपोर्ट करता है। इसमें वॉइस इनपुट व आउटपुट सपोर्ट मौजूद नहीं है। news और पढें: Android वाले अब मुफ्त में यूज करें Grok Imagine AI फीचर, जानें कैसे करता है काम

Grok AI को कैसे करें एक्सेस?

1. Grok AI को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले X ऐप या फिर वेबसाइट ओपन करनी होगी।

2. इसके बाद होम, सर्च बार, नोटिफिकेशन, मैसेज आइकन के नीचे आपको Grok AI आइकन दिखेगा।

3. आपको Grok AI आइकन पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपके सामने Grok AI होम पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपको Adk Anything वाले सेक्शन में अपने सवाल को टाइप करना होगा।

5. सवाल लिखने के बाद आप एरो के आइकन पर क्लिक करके अपना जवाब पा सकते हैं।