Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 13, 2023, 03:56 PM (IST)
Android Smartphone Tips: स्मार्टफोन का यूज सिर्फ कॉल करने के लिए ही नहीं बल्कि बाकी कई कामों के लिए किया जाता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स उसके कैमरा सेटअप पर जरूर ध्यान देते हैं। सैमसंग, ओप्पो से लेकर वीवो तक, सभी कंपनियां एक से एक अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं। यही कारण है कि लोग अब कैमरा की जगह फोटो क्लिक करने के लिए फोन का यूज करते हैं। चाहे पार्टी हो या ट्रिप पर जाना हो, हर जगह लोग अपने स्मार्टफोन से फोटो खींचते हैं और ये उनके डिवाइस में स्टोर होती हैं। और पढें: 41,900 रुपए में लॉन्च हुआ ये Flip फोन, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
स्टोरेज फुल हो जाने पर फोटो और वीडियो को डिलीट करना पड़ता है ऐसे में गलती से कई ऐसी फोटो और वीडियो डिलीट हो जाती है, जो बहुत जरूरी होती है और जिनका डिलीट होना एक बड़ी समस्या बन जाता है। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
हालांकि, एंड्रॉयड स्मार्टफोन अपने यूजर्स को एक ऐसी सुविधा देता है, जिसकी मदद से वे इन डिलीट हुईं फोटो और वीडियोज को वापस गैलेरी में ला सकते हैं। आइये, इसका तरीका जानते हैं। और पढें: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क, ऐसे करें Fix
स्मार्टफोन में डिलीट हुई फोटो और वीडियो को वापस पाने के लिए यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है। वे फोन के इन-बिल्ट फीचर की मदद से ही ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
स्मार्टफोन के गैलेरी ऐप में एक स्पेसिफिक फोल्डर मिलता है, जिसमें हालिया डिलीट फोटो और वीडियो हमेशा के लिए डिलीट होने के पहले 30 दिन तक उपलब्ध रहती हैं।
अगर आप गूगल फोटो ऐप यूज करते हैं तो वहां पर भी डिलीट हुईं फोटोज और वीडियो को रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलता है। इसमें 60 दिनों तक डिलीट हुईं फोटो और वीडियो सेव रहती हैं।