comscore

Android Smartphone Tips: गलती से डिलीट हो गई जरूरी फोटो या वीडियो? ऐसे पाएं वापस

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डिलीट हुईं फोटो और वीडियो को रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है। आप फोन के इन-बिल्ट फीचर से ही ऐसा कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 13, 2023, 03:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • स्मार्टफोन में दो तरह से डिलीट हुईं फोटो रिस्टोर कर सकते हैं।
  • इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है।
  • फोटो डिलीट होने के 60 दिनों तक के भीतर उसे रिस्टोर कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Android Smartphone Tips: स्मार्टफोन का यूज सिर्फ कॉल करने के लिए ही नहीं बल्कि बाकी कई कामों के लिए किया जाता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स उसके कैमरा सेटअप पर जरूर ध्यान देते हैं। सैमसंग, ओप्पो से लेकर वीवो तक, सभी कंपनियां एक से एक अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं। यही कारण है कि लोग अब कैमरा की जगह फोटो क्लिक करने के लिए फोन का यूज करते हैं। चाहे पार्टी हो या ट्रिप पर जाना हो, हर जगह लोग अपने स्मार्टफोन से फोटो खींचते हैं और ये उनके डिवाइस में स्टोर होती हैं। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro

स्टोरेज फुल हो जाने पर फोटो और वीडियो को डिलीट करना पड़ता है ऐसे में गलती से कई ऐसी फोटो और वीडियो डिलीट हो जाती है, जो बहुत जरूरी होती है और जिनका डिलीट होना एक बड़ी समस्या बन जाता है। news और पढें: Android यूजर्स के लिए अलर्ट, CERT-In ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम

हालांकि, एंड्रॉयड स्मार्टफोन अपने यूजर्स को एक ऐसी सुविधा देता है, जिसकी मदद से वे इन डिलीट हुईं फोटो और वीडियोज को वापस गैलेरी में ला सकते हैं। आइये, इसका तरीका जानते हैं। news और पढें: Realme P5 जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च, Flipkart पर टीजर हुआ LIVE

स्मार्टफोन में डिलीट हुई फोटो को ऐसे पाएं वापस

स्मार्टफोन में डिलीट हुई फोटो और वीडियो को वापस पाने के लिए यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है। वे फोन के इन-बिल्ट फीचर की मदद से ही ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

स्मार्टफोन के गैलेरी ऐप में एक स्पेसिफिक फोल्डर मिलता है, जिसमें हालिया डिलीट फोटो और वीडियो हमेशा के लिए डिलीट होने के पहले 30 दिन तक उपलब्ध रहती हैं।

  • सबसे पहले अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन ओपन करें।
  • फिर गैलेरी ऐप ओपन कर लें।
  • ऐसा करने के बाद स्क्रॉल करने नीचे आने पर आपको recently deleted फोल्डर मिलेगा।
  • उस पर क्लिक करें। फिर उस फोटो को सिलेक्ट करें, जिसे रिस्टोर करना चाहते हैं। अब
  • रिस्टोर बटन पर क्लिक करके उसे वापस मेन गैलेरी में ले आएं।

Google Photos के लिए अपनाएं यह तरीका

अगर आप गूगल फोटो ऐप यूज करते हैं तो वहां पर भी डिलीट हुईं फोटोज और वीडियो को रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलता है। इसमें 60 दिनों तक डिलीट हुईं फोटो और वीडियो सेव रहती हैं।

  • इसके लिए Google Photos ऐप ओपन करें।
  • फिर Library टैब पर जाएं। अब Trash or bin ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • डिलीट आइटम को सिलेक्ट करें। फिर restore बटन प क्लिक करें।