
Netflix पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में व वेब सीरीज स्ट्रीम होती हैं। वहीं, जल्द ही इस पर पॉपुलर वेब सीरीज Squid Game और Stranger Things के भी नए सीजन आने वाले हैं। नेटफ्लिक्स जितना पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है, उतना ही महंगा इसका सब्सक्रिप्शन है। नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन की कीमत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से काफी ज्यादा है। इस वजह से ज्यादातर लोग इसका सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं।
अगर आपके पास भी अब-तक Netflix सब्सक्रिप्शन नहीं था, लेकिन अब अपने फेवरेट शो को देखने के लिए आप इसका सब्सक्रिप्शन लेने जा रहे हैं, तो रूक जाइए। नेटफ्लिक्स का कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए आपको अलग से नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है।
आप अपने अगले मोबाइल रिचार्ज के साथ इस सुविधा का आनंद बिल्कुल फ्री ले सकते हैं। जी हां, कई टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों अपने रिचार्ज के साथ OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करती हैं। आज हम आपको भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio के उस रिचार्ज की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके साथ आप Netflix का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा।
Jio के इस रिचार्ज प्लान का नाम ही Entertainment Plan है। इसकी कीमत 1,299 रुपये है। इस प्लान में आपको टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है।
टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। 84 दिन के हिसाब से यह प्लान आपको 168GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा भी शामिल है।
साथ ही आप रोजाना 100 फ्री SMS भी इस प्लान के तहत भेज सकेंगे। इन सब टेलीकॉम बेनेफिट्स के अलावा, यह एंटरटेनमेंट प्लान आपको फ्री नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन देता है। Netflix बेनेफिट भी 84 दिन तक के लिए आपके मोबाइल में एक्टिव रहेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language