
Airtel ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान बाजार में उतार रहा है। हाल ही में 395 रुपये वाले पैक को लॉन्च किया गया था। अब टेलीकॉम कंपनी ने 279 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस लेटेस्ट रिचार्ज पैक में 30 दिन से ज्यादा की समय सीमा दी जा रही है। इसमें 500 से अधिक SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, हाई स्पीड डेटा भी मिल रहा है। इसके आने से Jio और Vi को जोरदार टक्कर मिलेगी।
एयरटेल के इस प्रीपेड पैक की कीमत 279 रुपये है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है। यदि यूजर समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो डेटा नहीं मिलेगा। इसके लिए डेटा वाउचर खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 600SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की समय सीमा 45 दिन की है।
इस नए प्रीपेड पैक में Apollo 24|7 Circle की मेंबरशिप मुफ्त में दी जा रही है। इसमें फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल दिया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के सबसे ज्यादा काम आएगा, जो केवल सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं।
एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप के प्रीपेड सेक्शन में जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 279 रुपये वाले पैक को पेश करने से पहले 395 रुपये वाले प्लान को उतारा था। इस पैक में कुल 6GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें असीमित कॉलिंग मिल रही है। साथ ही, 600SMS भी दिए जा रहे हैं। अन्य बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो इस पैक में भी विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन, हेलो ट्यून और Apollo 24/7 का एक्सेस दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 56 दिन की है।
इससे पहले कंपनी ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश किया था। इसमें डेली 3GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में तीन माह के लिए Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल रहा है। साथ ही, 20 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language