comscore

Xiaomi Smarter Living 2023: Smart Air Purifier 4 से लेकर क्लीनिंग रोबोट तक, लॉन्च हुए ये शानदार प्रोडक्ट

Xiaomi ने स्मार्ट टीवी एक्स प्रो के अलावा Smart Air Purifier 4 सीरीज, Mop 2i रोबोट, Trimmer 2C और ग्रूमिंग किट को पेश किया है। इन सभी की कीमत और फीचर जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 13, 2023, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi ने Smart Air Purifier 4 सीरीज और RVC Mop 2i रोबोट को लॉन्च किया है।
  • इवेंट के दौरान Trimmer 2C और ग्रूमिंग किट से भी पर्दा उठाया गया है।
  • शाओमी के ये सभी प्रोडक्ट्स लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने स्मार्ट लिविंग 2023 इवेंट के दौरान Smart TV X Pro सीरीज के अलावा Smart Air Purifier 4 सीरीज और RVC Mop 2i रोबोट को भारत में लॉन्च किया है। साथ ही, Trimmer 2C और ग्रूमिंग किट से भी पर्दा उठाया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इन सभी प्रोडक्ट्स की खूबियों और कीमत के बारे में विस्तार से… news और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा

Xiaomi Smart Air Purifier 4 सीरीज

इस लाइनअप के तहत स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 और एयर प्यूरीफायर 4 लाइट को भारतीय बाजार में उतारा गया है, जिनकी कीमते क्रमश: 13,249 रुपये और 9,499 रुपये है। दोनों प्यूरीफायर की Early सेल 20 अप्रैल से शुरू होगी। दोनों प्यूरीफायर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और लुक शानदार है। news और पढें: REDMI 15C 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 12499 रुपये से शुरू

ये दोनों प्यूरीफायर 360 डिग्री एयर फिल्टर करने में सक्षम हैं। इनमें ट्रिपल लेयर फिल्टर शीट लगी है। वहीं, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 और 4 लाइट को वॉइस और स्मार्ट मोबाइल ऐप से ऑपरेट किया जा सकता है। news और पढें: Xiaomi ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, यहां हुआ लिस्ट

Xiaomi Robot Vacuum Mop-2i

कंपनी के नए हाउस क्लीनिंग रोबोट का लुक शानदार है। इस रोबोट को 2200Pa पावरफुल सक्शन का सपोर्ट मिला है। साथ ही, इसमें जिग-जेग क्लीनिंग, 25 हाई-प्रीसिशन सेंसर, Gyroscope और नेविगेशन के लिए ऑप्टिकल सेंसर दिया गया है।

इसमें 250ml का वॉटर टैंक भी लगा है। अब प्राइसिंग की बात करें, तो कंपनी ने रोबोट की कीमत 16,999 रुपये रखी है। लेकिन, इसे लॉन्च ऑफर के तहत 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Xiaomi Beard Trimmer 2C

शाओमी का लेटेस्ट बियर्ड ट्रिमर यू-शेप्ड और पांच अलग-अलग प्रकार के स्टेनलेस स्टील ब्लेड के साथ आता है। इसके साथ 0.5 से 20mm के बियर्ड कॉम्ब मिलते हैं, जिनके जरिए यूजर अपनी दाढ़ी सेट कर सकते हैं।

इसके अलावा, ट्रिमर में पावरफुल बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में पूरे 4 हफ्ते तक काम करती है। इसको यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। इसकी असल कीमत 1,199 रुपये है, लेकिन ग्राहक इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा, ग्रूमिंग किट को भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। दोनों प्रोडक्ट्स की ओपन सेल 16 अप्रैल से अमेजन, फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी।