
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Tecno Megabook T1 कंपनी का लेटेस्ट लैपटॉप है। यह लैपटॉप 13 सितंबर 2023 को भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च से पहले इस लैपटॉप के ज्यादा फीचर्स कंफर्म कर दिए थे। वहीं, अब कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया है। जी हां, कंपनी ने आप अपने ऑफिशियल X हैंडल पर इस अपकमिंग लैपटॉप की कीमत रिवील कर दी है। यह लैपटॉप खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप नमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, यह 11th-generation Intel प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स की डिटेल।
कंपनी Tecno Megabook T1 को भारत में 13 सितंबर 2023 को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर इस लैपटॉप की कीमत कंफर्म कर दी है। यह लैपटॉप भारत में 37,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। हालांकि, कंपनी इसे अर्ली बर्ड सेल के तहत 37,999 रुपये में बेचेगी। असल में इसकी कीमत कुछ और हो सकती है। जैसे कि हमने बताया इस लैपटॉप को Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Shake off the heavy load and soar into a lighter life! 🚀✨
Introducing #Megabook T1—your ticket to a world where dreams weigh less, hopes are higher, and aspirations take flight.Make the switch on September 13, starting at Rs. 37,999/-#Tecno #ComingSoon #LifeMadeLight pic.twitter.com/pLYe1fYaI2
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) September 10, 2023
माना जा रहा है कि इसकी सेल 13 सितंबर से ही शुरू हो सकती है। अमेजन पर इस लैपटॉप को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए लैपटॉप के सभी फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं।
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले में 350 nits ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, लैपटॉप 11th-generation Intel प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1 TB तक स्टोरेज मौजूद होगी।
टेक्नो मैगाबुक टी1 में 70Wh की बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 17.5 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करेगी। इसके अलावा, लैपटॉप में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी 3.1 पोर्ट, यूएसबी टाइफ-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक आदि शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए FHD वेबकैम मिलता है, जिसमें डुअल माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language