
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Tecno Megabook T1 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप का डिजाइन आकर्षक है और इसमें नैनो-एल्युमिनियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। मुख्य फीचर पर नजर डालें, तो लैपटॉप में 11वीं जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 512GB स्टोरेज और दमदार बैटरी दी गई है। यह लैपटॉप भारतीय बाजार में लेनोवो, आसुस और एचपी जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर देगा। बता दें कि इस लैपटॉप को टेक्नो कैमन 20 सीरीज के साथ शोकेस किया गया था। हालांकि, अब इस लैपटॉप को भारतीय बाजार में पेश किया गया है।
टेक्नो के लैपटॉप में वाइब्रेंट कलर वाला FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 15.6 इंच का है। इसमें बैकलिट की-बोर्ड दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 2MP FHD कैमरा और USB 3.1 Type C और HDMI 1.4 जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
लैपटॉप में शानदार साउंड के लिए DTS X Immersive साउंड का सपोर्ट दिया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल कोर आई 3, आई 5 और आई 7 प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप में 16GB तक रैम और 1TB तक एसएसडी स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।
Tecno Megabook T1 लैपटॉप में 70Wh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 17.5 घंटे तक चलती है। इसको 65W अल्ट्रा-फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। वहीं, लैपटॉप में VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसका वजन 1.56 किलोग्राम है।
टेक्नो मेगाबुक टी1 लैपटॉप की असल शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, लेकिन अर्ली बर्ड के दौरान इसे 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।
इस साल जुलाई में Tecno Camon 20 Premier 5G को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन का प्राइस 30 हजार से कम है। इस स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन और Mediatek Dimensity 8050 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 108MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language