comscore
13 Sep, 2023 | Wednesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Tecno Megabook T1 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Tecno Megabook T1 लैपटॉप को Tecno Camon 20 सीरीज के साथ शोकेस किया गया था। अब इसे भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में इंटेल का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 13, 2023, 01:49 PM IST

Tecno Megabook T1
Tecno Megabook T1

Story Highlights

  • Tecno Megabook T1 लैपटॉप ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है।
  • इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
  • इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 40 हजार से कम है।

Tecno Megabook T1 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप का डिजाइन आकर्षक है और इसमें नैनो-एल्युमिनियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। मुख्य फीचर पर नजर डालें, तो लैपटॉप में 11वीं जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 512GB स्टोरेज और दमदार बैटरी दी गई है। यह लैपटॉप भारतीय बाजार में लेनोवो, आसुस और एचपी जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर देगा। बता दें कि इस लैपटॉप को टेक्नो कैमन 20 सीरीज के साथ शोकेस किया गया था। हालांकि, अब इस लैपटॉप को भारतीय बाजार में पेश किया गया है।

Tecno Megabook T1 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन

टेक्नो के लैपटॉप में वाइब्रेंट कलर वाला FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 15.6 इंच का है। इसमें बैकलिट की-बोर्ड दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 2MP FHD कैमरा और USB 3.1 Type C और HDMI 1.4 जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

साउंड और प्रोसेसर

लैपटॉप में शानदार साउंड के लिए DTS X Immersive साउंड का सपोर्ट दिया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल कोर आई 3, आई 5 और आई 7 प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप में 16GB तक रैम और 1TB तक एसएसडी स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।

बैटरी डिटेल

Tecno Megabook T1 लैपटॉप में 70Wh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 17.5 घंटे तक चलती है। इसको 65W अल्ट्रा-फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। वहीं, लैपटॉप में VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसका वजन 1.56 किलोग्राम है।

टेक्नो लैपटॉप की कीमत

टेक्नो मेगाबुक टी1 लैपटॉप की असल शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, लेकिन अर्ली बर्ड के दौरान इसे 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।

जुलाई में लॉन्च किया यह स्मार्टफोन

इस साल जुलाई में Tecno Camon 20 Premier 5G को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन का प्राइस 30 हजार से कम है। इस स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन और Mediatek Dimensity 8050 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलती है।

यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 108MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language