comscore
08 Sep, 2023 | Friday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Tecno Phantom V Flip इन दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर

Tecno Phantom V Flip की लॉन्च डेट आ गई है। यह फोन इस महीने दस्तक देने वाला है। यूजर्स को अपकमिंग फ्लिप फोन में AMOLED स्क्रीन और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 08, 2023, 06:35 PM IST

tecno (1)
tecno (1)

Story Highlights

  • Tecno Phantom V Flip की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • यह कंपनी का पहला फ्लिप फोन है।
  • अपकमिंग स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन जैसे स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं।

Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को क्लैमशैल डिजाइन दिया गया है। अपकमिंग स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 8GB तक रैम और MediaTek का प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फ्लिप फोन Android 13 पर काम करेगा। इसका मुकाबला Samsung, Motorola और OPPO जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन से होगा। इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Phantom Fold V को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था।

Tecno Phantom V Flip launch date

टेक्नो के मुताबिक, Tecno Phantom V Flip सिंगापुर में 22 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इसका लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 3 बजे शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकेगी।

Tecno Phantom V Flip में मिलेंगे ये फीचर

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Tecno Phantom V Flip में 6.75 इंच का मेन AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 1.39 इंच होगी। डिवाइस में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, फ्लिप हैंडसेट में Android 13 ओएस, 45W फास्ट चार्जिंग समेत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है।

कितनी हो सकती है कीमत

टेक्नो की ओर से अभी तक फैंटम वी फ्लिप की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 50 हजार के आसपास रखी जा सकती है। यदि यह जानकारी सच होती है, तो फैंटम वी फ्लिप भारत में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता डिवाइस होगा।

Tecno Megabook T1 भी होगा लॉन्च

Tecno Phantom V Flip के अलावा Tecno Megabook T1 लैपटॉप भी लॉन्च होने वाला है। यह कंपनी का हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप है और इसे जुलाई में टेक्नो कैमन 20 सीरीज के तहत शोकेस किया गया था। फीचर की बात करें, तो टेक्नो मेगाबुक टी 1 में 15.6 इंच का आईपीएस एफएचडी डिस्प्ले है। इसकी थिकनेस 14.8mm है। फाइल स्टोर करने के लिए लैपटॉप में 1TB स्टोरेज दी गई है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 16GB रैम मिलती है।

कंपनी ने Tecno Megabook T1 लैपटॉप में 11 जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में दो यूएसबी टाईप-सी, एचडीएमआई, यूएसबी 3.1, टीएफ कार्ड रीडर और दो यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं। इसका वजन 1.56 किलोग्राम है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language