Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 10, 2024, 11:28 AM (IST)
Ratan Tata News: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से देश भर में शोक है। रतन टाटा को सभी लोग अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं। भारत के लिए उनके योगदान को भी याद किया जा रहा है। टेक टिग्गज Google के CEO Sundar Pichai ने भी ट्वीट करके रतन टाटा को याद किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में उनके साथ हुई आखिरी मुलाकात के बारे में बताया है। सिर्फ सुंदर पिचाई ही बल्कि और भी कई लोगों ने ट्वीट करके रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
पिचाई ने X (Twitter) पर किए अपने ट्वीट में बताया है कि Ratan Tata से उनकी मुलाकात Google में हुई थी। उन्होंने कहा कि रतन टाटा एक असाधारण कारोबार और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि रतन टाटा को भारत को बेहतर बनाने की बहुत चिंता थी। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
Google के CEO पिचाई ने अपने ट्वीट में कहा है कि गूगल में रतन टाटा से उनकी पिछली मुलाकात में उन दोनों लोगों ने वेमो की प्रोग्रेस के बारे में बात की थी और उनका विजन सुनना प्रेरणादायक था। वे एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और उन्होंने भारत में आधुनिक व्यवसाय नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी। उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और श्री रतन टाटा जी की आत्मा को शांति मिले… और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
My last meeting with Ratan Tata at Google, we talked about the progress of Waymo and his vision was inspiring to hear. He leaves an extraordinary business and philanthropic legacy and was instrumental in mentoring and developing the modern business leadership in India. He deeply…
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 9, 2024
Sundar Pichai के अलावा Infosys ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजली दी है।
We are deeply saddened by the loss of Ratan Tata, a visionary leader who transformed industries and touched countless lives through his integrity, innovation and philanthropy. His legacy will continue to inspire generations. pic.twitter.com/ibECyEUTEb
— Infosys (@Infosys) October 9, 2024
Trending Now