comscore

Ratan Tata News: रतन टाटा को Google CEO Sundar Pichai ने ऐसे किया याद, जानें क्या कहा?

Ratan Tata News: देश के जाने-माने बिजनसमैन रतन टाटा के निधन से देश भर में शोक है। लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने भी ट्वीट करके उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 10, 2024, 11:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Ratan Tata News: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से देश भर में शोक है। रतन टाटा को सभी लोग अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं। भारत के लिए उनके योगदान को भी याद किया जा रहा है। टेक टिग्गज Google के CEO Sundar Pichai ने भी ट्वीट करके रतन टाटा को याद किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में उनके साथ हुई आखिरी मुलाकात के बारे में बताया है। सिर्फ सुंदर पिचाई ही बल्कि और भी कई लोगों ने ट्वीट करके रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। news और पढें: वायरलेस चार्जिंग सच में आपके लिए फायदेमंद है या नहीं? इस्तेमाल करने से पहले ये जरूर जानें

Ratan Tata के लिए Google के CEO ने क्या कहा?

पिचाई ने X (Twitter) पर किए अपने ट्वीट में बताया है कि Ratan Tata से उनकी मुलाकात Google में हुई थी। उन्होंने कहा कि रतन टाटा एक असाधारण कारोबार और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि रतन टाटा को भारत को बेहतर बनाने की बहुत चिंता थी। news और पढें: Google पर एक बार जरूर सर्च करें ये 5 चीजें, 90% लोग नहीं जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में!

Google के CEO पिचाई ने अपने ट्वीट में कहा है कि गूगल में रतन टाटा से उनकी पिछली मुलाकात में उन दोनों लोगों ने वेमो की प्रोग्रेस के बारे में बात की थी और उनका विजन सुनना प्रेरणादायक था। वे एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और उन्होंने भारत में आधुनिक व्यवसाय नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी। उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और श्री रतन टाटा जी की आत्मा को शांति मिले… news और पढें: Gmail में जल्द मिलेगी ईमेल अड्रेस बदलने की सुविधा, आ रहा काम का फीचर

Sundar Pichai के अलावा Infosys ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजली दी है।