comscore
07 Dec, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Nothing जल्द लॉन्च करेगा सस्ते स्मार्टवॉच और ईयरबड्स, लीक हुए फीचर्स

Nothing ने इस महीने की शुरुआत में अपने सब ब्रांड CMF की घोषणा की थी। इस ब्रांड के तहत कंपनी अगले महीने सस्ते स्मार्टवॉच और ईयरबड्स लॉन्च करने वाली है। इनकी कीमत और फीचर्स लीक हुए हैं।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Aug 29, 2023, 08:35 AM IST | Updated: Aug 29, 2023, 08:50 AM IST

Nothing-CMF
Nothing-CMF

Story Highlights

  • Nothing के CEO कार्ल पे ने इस महीने की शुरुआत में CMF सब ब्रांड की घोषणा की थी।
  • नथिंग का यह सब ब्रांड कम कीमत में यूजर्स के लिए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा।
  • इस ब्रांड के तहत जल्द बाजार में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स लॉन्च किए जाएंगे।

Nothing CMF जल्द बाजार में वियरेबल्स और हियरेबल्स यानी स्मार्टवॉच और ईयरबड्स लाने की तैयारी में है। इस महीने की शुरुआत में नथिंग के CEO कार्ल पे ने अपने नए सब-ब्रांड CMF की घोषणा की थी। यह सब ब्रांड खास तौर पर सस्ते प्रोडक्ट्स बनाएगा। इस ब्रांड के तहत ये दोनों डिवाइसेज आने वाले कुछ दिनों में बाजार में उतारे जा सकते हैं। CMF के स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जहां इसके फीचर्स रिवील हुए हैं।

इनके अलावा कंपनी 65W का GaN चार्जर भी लॉन्च करेगी। इसके बारे में भी जानकारी सामने आई है। नथिंग के इन प्रोडक्ट्स के बारे में @Alchimist_1 नाम के टेलीग्राम चैनल के जरिए जानकारी लीक की गई है। आइए, जानते हैं नथिंग के इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स के बारे में…

CMF Watch Pro

CMF Watch Pro के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले, बिल्ट-इन GPS और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही, इस स्मार्टवॉच में AI बेस्ड नॉइज रिडक्शन फीचर भी मिल सकता है। नथिंग का यह स्मार्टवॉच 1.96 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की होगीी। इसके अलावा यह वॉच 50fps रिफ्रेश रेट और ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टवॉच के साथ कंपनी 100 से ज्यादा वॉच फेस और कई हेल्थ फीचर्स ऑफर कर सकती है। नथिंग के इस स्मार्टवॉच में 330mAh की बैटरी मिल सकती है और यह 13 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आ सकती है।

CMP Buds Pro

CMP Buds Pro के फीचर्स की बात करें तो यह 460mAh बैटरी वाले चार्जिंग केस के साथ आ सकता है। इसके दोनों बड्स में 55mAh की बैटरी मिलेगी, जो 11 घंटे का बैकअप देगी। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग, ANC यानी एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का भी सपोर्ट मिल सकता है। यह ईयरबड्स IP54 रेटेड होंगे और पानी और धूल में खराब नहीं होंगे। नथिंग के इस अपकमिंग बजट ईयरबड्स में 3 HD माइक्रोफोन्स मिलेंगे, जिसके साथ 10mm डायनैमिक ऑडियो ड्राइवर्स, क्लियर कॉल एल्गोरिदम, एंटी विंड नॉइज रिडक्शन समेत स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे।

इन दोनों प्रोडक्ट्स के अलावा 65W का GaN चार्जर भी लॉन्च हो सकता है। यह नेक्स्ट जेनरेशन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर सकता है। इसमें तीन पोर्ट्स मिलेंगे, जिनमें USB-A, और दो USB Type C पोर्ट्स शामिल हैं। इस चार्जर से एक बार में तीन डिवाइसेज चार्ज किए जा सकेंगे। नथिंग के इन प्रोडक्ट्स की कीमत भी लीक हुई है। Buds Pro की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है, जबकि इसके Watch Pro की कीमत 4,499 रुपये हो सकती है। इसके चार्जर की कीमत 2,499 रुपये हो सकती है। इन प्रोडक्ट्स को कंपनी 26 सितंबर को लॉन्च कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language