
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने Elon Musk को झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसका कोडनेम P92 या Project 92 है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खास तौर पर सेलिब्रिटी और नामी-गिरामी शख्स के लिए होगा। इंस्टाग्राम का मकसद क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स को अलग करने के लिए इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
इस समय दुनिया के नामचीन लोग और सेलिब्रिटी Twitter पर सक्रिय हैं। Meta का यह प्रोजेक्ट ट्विटर को टक्कर दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Meta के इस प्रोजेक्ट का टैगलाइन “Instagram for your thoughts” रखा गया है। इसमें यूजर्स के लिए कई यूनिक फीचर्स मिलेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगले महीने यानी जून में लॉन्च किया जा सकता है।
Meta के इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी इंस्टाग्राम के अधिकारियों और चुनिंदा क्रिएटर्स के बीच हुई गुप्त बातचीत के आधार पर मिली है। सूत्रों के हवालों से मिली जानकारी के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग अपने Instagram प्लेटफॉर्म को डिसेंट्रलाइज्ड करना चाहते हैं। इसमें कई तरह के नोटेबल फीचर्स, जैसे कि सिंगल साइन-इन, सिंक एग्जीस्टिंग फॉलोअर्स, बायो और वेरिफिकेशन बेज आदि मिलेंगे।
Instagram के इस अपकमिंग ऐप में सेंट्रलाइज्ड फीड फीचर मिलेगा, जिसमें यूजर्स के फॉलोअर्स और रेकोमेंडेड कॉन्टेंट्स दिखेंगे। इसके अलावा यूजर्स अपने ऑडियंस के साथ इसके जरिए इंगेज कर सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर 500 कैरेक्टर लिमिट तक के टेक्स्ट पोस्ट अपडेट कर सकेंगे। यही नहीं, अपने पोस्ट में वो फोटोज, लिंक, 5 मिनट तक के वीडियोज भी भेज सकेंगे।
हाल ही में GIF इन कमेंट फीचर को लॉन्च किया है। अब यूजर्स जीआईएफ को कमेंट सेक्शन में पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने लॉन्च के दौरान बताया कि इस फीचर की काफी डिमांड थी। यही वजह है कि अब पोस्ट जीआईएफ इन कमेंट फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
इससे पहले कंपनी ने Multiple Links in Bio फीचर को पेश किया था। इस अपडेट के बाद यूजर अब अपनी बायो में 5 लिंक को ऐड कर सकते हैं। यह फीचर सबसे ज्यादा कारोबार चलाने वाले यूजर और इंफ्लुएंसर्स के बहुत काम आएगा। इसके अलावा Reels के लिए Split, Speed और Replace टूल को भी लॉन्च किया है। सबसे पहले Split फीचर की बात करें, तो यूजर वीडियो क्लिप को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटने की सुविधा मिलेगी। स्पीड टूल के जरिए यूजर वीडियो की स्पीड को कस्टामाइज कर सकेंगे।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language