comscore

Google I/O 2023: Google Messages और Drive के लिए आए नए फीचर्स, अब मिलेगी ये सुविधाएं

Google I/O 2023 में कंपनी ने नए फोन और टैबलेट के लिए अलावा अपनी सर्विसेज जैसे Google Messages और ड्राइव के लिए भी नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 11, 2023, 09:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Messages के लिए कंपनी एक AI टूल लेकर आई है।
  • Google Drive में अब यूजर्स को एक स्पैम फोल्डर मिलेगा।
  • सभी नए फीचर्स की घोषणा कंपनी ने कल हुए Google I/O 2023 इवेंट में की है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google I/O 2023: कल यानी 10 मई, 2023 की रात 10:00 बजे शुरू हुए Google I/O 2023 इवेंट में कंपनी ने अपने एंड्रॉयड टैबलेट, फोल्डेबल फोन और Google Pixel 7a के साथ-साथ नया कई चीजों से पर्दा उठाया है। गूगल ने Docs, Sheet, Slides, Search और Google Photos के लिए नए फीचर्स ऐड किए हैं। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

इसके साथ ही, गूगल ने अपनी मैसेजिंग सर्विस Google Messages के लिए एक जेरनेटिव AI Tool “Magic Compose” की भी घोषणी की है। इतना ही नहीं, कंपनी ने Google Drive के लिए कई नए फीचर्स अनाउंस किए हैं, जिन्हें रोल आउट करना भी शुरू कर दिया गया है। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

आइये, Google Messages और Drive के लिए आए नए फीचर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

Google Messages के लिए आया Magic Compose टूल

बता दें कि गूगल की मैसेजिंग सर्विस के लिए आया Magic Compose पहले मैसेज को एक हिंट या संकेत के रूप में लेकर इसे एक थीम या स्टाइल में फिट करने के लिए फिर से लिख सकता है। इसमें गीत/कविता और शेक्सपियरियन टेक्स्ट जैसी इमप्रैक्टिकल स्टाइल शामिल हैं।

पिछले हफ्ते मैजिक कंपोज का अर्ली प्रिव्यू देखने को मिला था। उससे पता चला था कि AI टूल बात को समझकर रिप्लाई दे पाएगा। यह गूगल मैसेज के मौजूदा स्मार्ट रिप्लाई फीचर को और भी सुविधाजनक बनाता है।

Google Drive को मिले ये नए फीचर्स

Google Messages के अलावा कल हुए इवेंट में कंपनी ने ड्राइव में एक स्पैम फोल्डर सहित अपने कंज्यूमर फेसिंग प्रोडक्ट में कई सेफ्टी, सिक्योरिटी और प्राइवेसी अपडेट की घोषणा की है।

अब यूजर्स को Google Drive साइडबार में एक नया “स्पैम” फोल्डर मिलेगा, जो फाइलों को अलग करने और उनका रिव्यू करने में यूजर्स की मदद करेगा।

Gmail की तरह, Google अपने-आप कंटेंट को स्पैम और अपमानजनक कंटेंट के साथ क्लासिफाई करेगा। आप इसे किसी भी ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, साइट्स और फॉर्म फाइल के लिए मैन्युअल रूप से भी कर सकते हैं।

इतने दिनों के लिए अपने आप डिलीट हो जाएगा कंटेंट

स्पैम फोल्डर में 30 दिनों के बाद यह यूजर के ड्राइव से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा। यह वेब, एंड्रॉइड, iOS और डेस्कटॉप के लिए ड्राइव पर उपलब्ध है। पर्सनल अकाउंट के लिए इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। वर्कस्पेस के लिए कुछ समय बाद पेश किया जाएगा।

कंपनी ने अपनी सर्विसेज में AI टूल ऐड किए हैं। इससे यूजर्स को Magic Editor समेत कई नए फीचर्स मिले हैं।