
Google Bard का नाम अब बदलकर Gimini हो गया है। गूगल ने ऑफिशियल अपने AI चैटबॉट Bard को Gemini में रीब्रांड करने की घोषणा की है। इतना ही नहीं, कंपनी अब Gemini के लिए एक ऐप भी लेकर लाया है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, गूगल ने चैटबॉट Gemini का एक नया एडवांस्ड वर्जन Gemini Advanced भी लॉन्च किया है। यह Google के नए Ultra 1.0 LLM के साथ आता है।
बता दें कि Google ने पिछले साल दिसंबर में अपने नैनो, प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट के साथ Gemini AI मॉडल पेश किया था। हालांकि, अल्ट्रा को अब तक बंद कर दिया गया था। इसने अपने अधिक एडवांस्ड AI मॉडल के रूप में PaLM 2 LLM की जगह ले ली है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Google पिछले काफी महीने से Google Bard को रीब्रांड करने की योजना बना रहा था। डेवलपर डायलन रसेल ने एक्स (ट्विटर) पर इस चेंजलॉग के संबंधित में कई लीक शेयर की थी।
Today, we’re entering the next chapter of our Gemini era by bringing our #GeminiAI models to more of our products, starting with Bard — which will now be called Gemini. https://t.co/KFRp1qkfHg pic.twitter.com/WKHZyv3Ejp
— Google (@Google) February 8, 2024
बता दें कि कंपनी Google Assistant को Gemini से बदल रहा है। गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड यूजर्स Gemini ऐप डाउनलोड करके या गूगल असिस्टेंट के जरिए ऑप्ट-इन करके अपने स्मार्टफोन पर इसको एक्सेस कर सकेंगे।
एक बार यह हो जाने के बाद वे इसे लगभग कहीं से भी एक्सेस कर पाएंगे। यानी ऐप में पावर बटन दबाकर, चुनिंदा फोन पर कॉर्नर स्वाइप करके, या ‘Hey Google’ कहकर गूगल असिस्टेंट की तरह इसका यूज किया जा सकेगा।
Gemini Advanced की बात करें तो गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि Gemini Advanced एक पेड एक्सपीरियंस होने वाला है। यह तर्क करने, निर्देशों का पालन करने, कोडिंग और रचनात्मक सहयोग करने में कहीं अधिक सक्षम है। इसका मतलब है कि लोगों को Gemini Advanced का यूज करने के लिए पैसे देने होंगे। यह फ्री में उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा है कि नए Google One AI प्रीमियम प्लान की मेंबरशिप लेकर आप जेमिनी एडवांस्ड का यूज कर सकते हैं, जो एक ही स्थान पर Google की AI सुविधाएं देता है। यह प्रीमियम प्लान लोकप्रिय Google One सर्विस पर बेस्ड है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google One AI प्रीमियम प्लान के साथ आप दो महीने के लिए बिना किसी अतिरिक्त फीस के Gemini एडवांस्ड का यूज कर पाएंगे। इसके बाद, यूजर्स को 1,950 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language