comscore
12 Nov, 2023 | Sunday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Google Pixel 8 में आई iPhone 15 वाली दिक्कत, यूजर्स कर रहे शिकायत

Google Pixel 8 Series यूजर्स को भी iPhone 15 की तरह फोन गर्म होने और कम बैटरी लाइफ की शिकायत आ रही है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की है।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Nov 02, 2023, 04:12 PM IST

Pixel-8-Series-on
Pixel-8-Series-on

Story Highlights

  • Google Pixel 8 सीरीज यूजर्स को भी iPhone 15 वाली दिक्कत आ रही है।
  • फोन की बैटरी तेजी से डिस्चार्ज हो रही है।
  • इसके अलावा फोन का बैक पैनल भी गर्म हो रहा है।

Google Pixel 8 यूजर्स को भी iPhone 15 वाली दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने फोन की बैटरी और ओवरहीटिंग वाली शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर की है। एप्पल के इस साल लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज में भी यूजर्स को यही दिक्कत आ रही थी, जिसे एप्पल ने iOS 17.3 अपडेट के जरिए ठीक किया है। इस साल आई गूगल पिक्सल 8 सीरीज में कई AI फीचर्स मिलते हैं, जिनमें मैजिक एडिटर, नॉइज रिडक्शन आदि शामिल हैं। इस सीरीज के ये दोनों फोन Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आते हैं।

Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, कई Google Pixel 8 यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Reddit पर फोन की बैटरी लाइफ और ओवरहीटिंग की समस्या वाली शिकायत की है। यूजर्स ने दावा किया है कि नए फोन की बैटरी 5 से 6 घंटे में डिस्चार्ज हो रही है, जबकि पिछले साल आए Pixel 7 की बैटरी 7 से 8 घंटे तक का बैकअप देती थी। इसके अलावा यूजर्स ने फोन में इस्तेमाल किए गए मोडम की दिक्कत रिपोर्ट की है। यूजर्स का कहना है कि गूगल ने Pixel 7 वाले मॉडम को ही Pixel 8 में भी इस्तेमाल किया है, जबकि Pixel 8 सीरीज की कीमत पिछले वर्ज के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

जल्दी डिस्चार्ज हो रही बैटरी

गूगल सपोर्ट वेबसाइट पर एक यूजर ने दावा किया कि हाल में खरीदे Pixel 8 का स्क्रीन टाइम केवल 3 घंटे का रहा। Wi-Fi और 5G को ऑफ करने के बाद फोन की बैटरी थोड़ी लंबी चली है। वहीं, कई और सपोर्ट साइट और फोरम पर यूजर्स ने गूगल पिक्सल 8 सीरीज की बैटरी को लेकर शिकायतें की है। गूगल की तरफ से फिलहाल इसे लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

कुछ यूजर्स ने Google Pixel 8 सीरीज में हीटिंग की समस्या भी बताई है। फोन का बैक पैनल ज्यादा इस्तेमाल करने पर गर्म हो रहा है। Google Pixel 8 सीरीज के बैक में कंपनी ने टेम्परेचर सेंसर लगाया है, जो किसी भी ऑब्जेक्ट का तापमान बताता है। साथ ही, यह सेंसर वातावरण का तापमान भी दर्शाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language