दिग्गज टेक कंपनी Google ने यूजर्स की सुविधा के लिए AI चैटबॉट Bard को अपडेट किया है। इस एआई टूल में नया फीचर जोड़ा गया है, जो यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने के साथ इमेज भी दिखाता है। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सटीक जानकारी मिलेगी। इस सुविधा से यूजर्स को किसी भी टॉपिक को समझने में आसानी होगी। Also Read - Google Bard अब भारत में भी हुआ उपलब्ध, ऐसे करें फ्री में इस्तेमाल
बताएगा फोटोज का सोर्स
गूगल के मुताबिक, अपडेटेड Bard अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा की सर्च क्वेरी को सपोर्ट करता है। यह सर्च रिस्पॉन्स के साथ इमेज दिखाता है, जिससे यूजर को यह समझने में आसानी होती है कि वह क्या सर्च कर रहे हैं। इसके अलावा, बार्ड यूजर्स को हर इमेज के सोर्स के बारे में भी बताता है। Also Read - Google Bard: 180 देशों में लॉन्च हुआ गूगल का AI Chatbot, कई फीचर्स भी हुए अपग्रेड
कंपनी ने आगे बताया कि इस फीचर को इसलिए रिलीज किया गया है, क्योंकि इमेज के जरिए किसी भी चीज को आसानी से समझा जा सकता है। इससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा और यह फीचर उनके बहुत काम आएगा। Also Read - Google के ChromeOS में आएगा AI टूल Bard, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
जल्द जुड़ेंगी कई भाषाएं
गूगल के प्रोडक्ट डायरेक्टर Jack Krawczyk ने कहा कि आने वाले हफ्तों में गूगल बार्ड ज्यादा इमेज पेश करेगा। इस चैटबॉट में कई भाषाओं को जोड़ा जाएगा, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा यूजर इसका उपयोग कर पाएंगे। इसके अलावा, गूगल लेंस में भी बार्ड का सपोर्ट दिया जाएगा।
Adobe Firefly में जुड़ेगा बार्ड
गूगल बार्ड को जल्द Adobe Firefly में भी जोड़ा जाएगा। इसकी मदद से यूजर अपने विचारों के आधार पर फोटो जनरेट कर सकेंगे। फिलहाल, यह सुविधा अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
Android में इंटिग्रेट हुआ Bard
टेक जाइंट गूगल ने जेनरेटिव AI टूल को Pixel डिवाइसेज में भी इंटिग्रेट किया है। अब यूजर इस टूल का इस्तेमाल गूगल मैसेज, जीमेल, मैप्स, सर्च और गूगल डॉक्स में कर सकेंगे। इस टूल को जल्द ही अन्य डिवाइस और सर्विस में जोड़ा जाएगा।
गूगल ड्राइव के लिए रिलीज किया यह फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने मार्च के अंत में गूगल ड्राइव के लिए Search chips नाम के फीचर को रिलीज किया था। इस सुविधा में यूजर्स को फाइल टाइप, ऑनर और लास्ट मॉडिफाइड डेट जैसे फिल्टर मिलेंगे।
इनके जरिए यूजर किसी भी फाइल को आसानी से सर्च सकते हैं। इस फीचर को अभी भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। मगर, कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है।