Google Pay यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब-तक गूगल पे के जरिए आप केवल डेबिट कार्ड से ही पेमेंट कर सकते थे। हालांकि, अब ऐप ने UPI पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का सपोर्ट भी जारी कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब आपके अकाउंट में पैसे न भी हो, तो अब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके UPI पेमेंट कर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नई सुविधा केवल RuPay क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ही लाइव की गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स Also Read - Google Pay ने यूजर्स की करा दी 'मौज', अकाउंट में भेज दिए 87 हजार रुपये
Google Pay ने इस नई सुविधा के लिए National Payments Corporation of India (NCPI) के साथ हाथ मिलाया है। NCPI के साथ मिलकर गूगल पे ने RuPay credit card बेस्ड UPI पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है। यह नया फीचर अब आपको गूगल पे ऐप पर भी दिखना शुरू हो गया होगा। इस नए ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने गूगल पे ऐप में क्रेडिट कार्ड को एड कर करके UPI पेमेंट शुरू कर सकते हैं। Also Read - Paytm, Google Pay और PhonePe पर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, फॉलो करें यह तरीका
Also Read - GPay, Paytm और PhonePe पर ऐसे करें बिल स्प्लिट, नहीं पड़ेगी कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की जरूरत
फिलहाल गूगल पे Axis Bank, Bank of Baroda, Canara Bank, HDFC Bank, Indian Bank, Kotak Mahindra Bank, Punjab National Bank and Union Bank of India द्वारा जारी किए RuPay क्रेडिट कार्ड को ही सपोर्ट कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने कंफर्म किया है कि आने वाले समय में अन्य बैंको को भी इससे जोड़ दिया जाएगा।
आपको बता दें, गूगल पे एक यूपीआई बेस्ड पेमेंट ऐप है। अब-तक इस ऐप पर डेबिट कार्ड के जरिए ही पेमेंट का सपोर्ट मौजूद था। वहीं, अब कंपनी ने नए अपडेट के साथ इसमें क्रेडिट कार्ड का सपोर्ट भी जारी कर दिया है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह सुविधा RuPay क्रेडिट कार्ड तक ही सीमित है। Visa और Master द्वारा जारी किए क्रेडिट कार्ड को UPI पेमेंट ऐप में कब-तक जोड़ा जाएगा फिलहाल इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की गई है।
Google Pay पर ऐसे करें RuPay क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट-
Google Pay ऐप में RuPay क्रेडिट कार्ड एड करने के लिए आपको ऐप के टॉप कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अगली विंडो पर Bank Account, RuPay Credit Card और Pay Businesses के ऑप्शन दिखेंगे। यहां आपको RuPay Credit Card को चुनना है। इसके बाद अपने बैंक के नाम को सिलेक्ट करें। अब आपका नंबर वेरिफाई होगा। अब आपको मांगी गई डिटेल्स डालनी होगी। इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए ऐप पर एक्टिवेट हो जाएगा।