Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 25, 2023, 12:44 PM (IST)
Elon Musk ने Tesla Optimus रोबोट को शोकेस किया है। एलन मस्क ने इस रोबोट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह योग करते हुए और नमस्ते बोलते हुए देखा जा सकता है। Tesla Optimus के X हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में Optimus की काबिलियत को दिखाया गया है। यह रोबोट ऑब्जेक्ट की पहचान आसानी से कर सकता है। इस रोबोट को न्यूरल AI लैंग्वेज द्वारा एंड-टू-एंड ट्रेन किया गया है। वीडियो में एलन मस्क के इस रोबोट को योग परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। टेस्ला ने इस रोबोट की काबिलियत बढ़ाने के लिए लोगों से सुझाव भी मांगा है। और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट
Tesla Optimus को सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में आयोजित हुए Tesla AI Day 2022 में पेश किया गया था। मस्क द्वारा शेयर किए गए वीडियो में Optimus द्वारा हाथ और पैर को मोड़ते हुए और घुमाते हुए देखा जा सकता है। इसमें इस्तेमाल किए गए ज्वॉइंट इंकोडर्स की मदद से आसानी से यह अपने अंग को सही जगह पर लोकेटकर सकता है। और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने अपने इस ह्यूमनॉइड रोबोट के बारे में बताया है कि यह स्ट्रेच करने का समय है और वीडियो के आखिर में नमस्ते करते हुए योग का पोज देखा जा सकता है। इस रोबोट में वही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का इस्तेमाल किया गया है, जो टेस्ला की ऑटोमैटिक गाड़ियों में मिलता है। Tesla इसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ऑटोपायलट सिस्टम कहता है। इसकी कीमत करीब 20,000 डॉलर यानी लगभग 16.42 लाख रुपये है। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
— Elon Musk (@elonmusk) September 25, 2023
एलन मस्क की कंपनी Tesla इस रोबोट का मास प्रोडक्शन जल्द करने वाली है। इसके मिलियन्स यानी लाखों यूनिट्स प्रोडक्शन में है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.3KWh का बैटरी पैक मिलता है, जो इसे पूरे दिन एनर्जी देता है। यह टेस्ला के चिप पर काम करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi के साथ-साथ LTE का भी सपोर्ट मिलता है।
Tesla Optimus का डिजाइन इंसानों से प्रेरित है, जिसकी वजह से यह किसी भी ऑब्जेक्ट को आसानी से पिक कर सकता है, चाहें वो किसी भी शेप या साइज में ही क्यों न हो। मस्क ने पिछले साल आयोजित हुए AI Day इवेंट में कहा था कि इसके ह्यूमनॉइड रोबोट की कीमत 20,000 डॉलर से कम हो सकती है। इसे आसानी से 20 पाउंड के बैग में कैरी किया जा सकता है।