Published By: Mona Dixit | Published: Apr 15, 2023, 12:03 PM (IST)
Twitter खरीदने के बाद अब Elon Musk एक और बड़ी तैयारी में लग गए हैं। एलन मस्क ChatGPT के मेकर OpenAI को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी लाने पर काम कर रहे हैं। जी हां, कम से कम छह महीने के लिए AI सिस्टम पर रोक लगाने के लिए एक ओपन लेटर पर हस्ताक्षर करने वाले मस्क अब खुद अपनी AI कंपनी लॉन्च करने जा रहे हैं। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 2026 में Neuralink करेगी ब्रेन इम्प्लांट डिवाइस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, Elon Musk ने किया बड़ा दावा
The Wall Street Journal और Financial Times की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Elon Musk ने 9 मार्च, 2023 को X.AI Corp नाम की अपनी नई AI कंपनी बनाई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्टेट कंपनी ने मस्क को एकमात्र निदेशक के तौर पर लिस्ट किया है। सचिव के रूप में उनके परिवार के कार्यालयों के निदेशक जेरेड बिर्चेल को लिस्ट किया गया है। और पढें: Elon Musk ने X और Grok AI के जरिए लॉन्च किया ये खास फीचर, अब फोटो में दिखेगा Santa Claus, जानें कैसे
रिपोर्ट के अनुसार, मस्क स्पेसएक्स और Tesla में कई निवेशकों के साथ अपने नए प्लान में पैसा लगाने के बारे में भी बात कर रहे हैं। और पढें: Starlink ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्राइस किया रिवील, कितनी होगी कीमत और ये मिलेंगे फीचर्स
अभी यह स्पष्ट नहीं था कि फर्म मस्क के कथित AI स्टार्ट-अप प्रयासों से संबंधित था या नहीं। मस्क ने कमेंट के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का जवाब भी नहीं दिया है। जानकारी के लिए बता दें मस्क OpenAI के सह-संस्थापकों में से एक हैं, जिसे 2015 में गैर-लाभकारी के रूप में शुरू किया गया था। उन्होंने 2018 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।
इस कदम के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि नए प्रोजेक्ट के लिए मस्क ने Nvidia से हजारों हाई-पावर्ड वाले GPU प्रोसेसर हासिल किए हैं।
मस्क ने कुछ समय पहले AI के डेवलपमेंट के बारे में चिंता जताई थी। अब उन्होंने अपनी इस नई परियोजना का नेतृत्व करने के लिए वैज्ञानिक इगोर बाबुस्किन सहित दो पूर्व डीपमाइंड शोधकर्ताओं को काम पर रखा था। मस्क की इस कंपनी ने आने से ChatGPT को कड़ी टक्कर मिलेगी।