
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Asus ने लेनोवो और एचपी जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए भारत में ऑल-इन-वन PC और डेस्कटॉप की नई रेंज को लॉन्च किया है। इसमें AIO M3402 पीसी, ASUS S500SE, ASUS S501ME और ROG DT G22 शामिल है, जिसे खासतौर पर गेमिंग के लिए तैयार किया गया है। इनमें नेक्स्ट जेन सीपीयू से लेकर 512GB एसएसडी स्टोरेज तक मिलती है। आइए Asus के नए डेस्कटॉप और पीसी के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं…
AIO M3402 ऑल-इन-वन पीसी में 23.8 इंच का NanoEdge फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन 75Hz रिफ्रेश रेट, 100 प्रतिशत sRGB कलर Gamut और 250 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। बेहतर साउंड के लिए पीसी में हाई-क्वालिटी वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। यह पीसी AMD Ryzen 5 7520U प्रोसेसर, AMD Radeon ग्राफिक कार्ड, 8GB LPDDR5 RAM व 512GB PCIe SSD स्टोरेज से लैस है।
इस पीसी में HD वेबकैम के साथ-साथ वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर दिए गए हैं। यह विंडोज 11 होम पर काम करता है। इसके साथ ऑप्टिकल माउस और एक वायरलेस की-बोर्ड मिलता है। इसके मॉनिटर का वजन 5.4 किलोग्राम है।
ASUS S500SE दमदार डेस्कटॉप है। इसमें स्मूथ वर्किंग और मल्टीटास्किंग के लिए 13th Gen CPU के साथ 64GB तक रैम दी गई है। इसमें मल्टी-चैनल कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, डेस्कटॉप में HDMI, VGA, LAN, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
आसुस रॉग डीटी जी22एच गेमिंग डेस्कटॉप है। पावर के लिए इस डेस्कटॉप में Intel Core i7-13700F प्रोसेसर दिया गया है, जिससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें Aura Sync RGB लाइट लगी हैं। इसके अलावा, डेस्कटॉप में 16GB DDR5 रैम दी गई है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, डेस्कटॉप में वाई-फाई 6, Gigabit LAN, HDMI 2.0a और टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
ASUS S501 डेस्कटॉप को मॉर्डन लुक दिया गया है और इसकी बॉडी पर 3D ट्राइएंगुलर पैटर्न हैं। यह डेस्कटॉप 13th Gen CPU और 64GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डेस्कटॉप में PS2, HDMI पोर्ट, VGA, LAN, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर मिलते हैं।
1. ASUS all-in-one PC M3402 की शुरुआती कीमत 49,990 रुपये है।
2. ASUS S500SE डेस्कटॉप की कीमत 41,990 रुपये से शुरू होती है।
3. ASUS ROG DT 22 गेमिंग डेस्कटॉप 1,99,990 रुपये में बिक रहा है।
4. ASUS S501ME डेस्कटॉप का स्टार्टिंग प्राइस 37,990 रुपये है।
ऊपर बताए गए ऑल-इन-वन पीसी और डेस्कटॉप को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language