12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Mercedes-Benz GLA से भी महंगा आईफोन, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान

पुराने आईफोन मॉडल्स में मोटे बेजेल्स के साथ 3.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता था, लेकिन ये सिर्फ AT & T के नेटवर्क पर चलते थे।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 21, 2023, 04:25 PM IST

iPhone (1)

Story Highlights

  • हाल में आइकॉनिक फर्स्ट-जनरेशन Apple iPhone के अनपैक्ड मॉडल की नीलामी की गई।
  • स्मार्टफोन के लिए LCG ऑक्शन में बोली लगाई गई है। इसमें आईफोन के लिए $ 63,356 (लगभग 52,43,659 रुपये) की बोली लगाईं गई।
  • फर्स्ट जनरेशन Apple iPhone में मोटी चेसिस, बेसिक होम बटन, पीछे की तरफ 2MP का कैमरा मिलता था।

Apple iPhone दुनिया भर में बिकने वाले सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल में से एक है। इसके साथ ही यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट है। यह Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की विरासत को भी आगे बढ़ाता है। Apple ने लगभग 16 साल पहले 29 जून 2007 को पहला iPhone लॉन्च किया था। इसके बाद से स्मार्टफोन बाजार में आईफोन का दबदबा है। उस समय एप्पल आईफोन की कीमत 599 डॉलर (करीब 49 हजार रुपये) थी।

हाल ही में आइकॉनिक फर्स्ट-जनरेशन Apple iPhone के अनपैक्ड मॉडल की नीलामी की गई। स्मार्टफोन के लिए LCG ऑक्शन में बोली लगाई गई है। इसमें आईफोन के लिए $ 63,356 (लगभग 52,43,659 रुपये) की बोली लगाईं गई। यह कीमत Mercedes-Benz GLA की कीमत से भी ज्यादा है। इस SUV की शुरुआती कीमत 46.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

पुराने Apple iPhone का डिजाइन

पहले Apple iPhone में मोटे बेजेल्स के साथ 3.5 इंच का LCD डिस्प्ले था। हालांकि इस आईफोन ने Apple को अब तक की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से एक बनने में मदद की। पहले Apple iPhone में मोटी चेसिस, बेसिक होम बटन, पीछे की तरफ 2MP का कैमरा मिलता था। इसमें सैमसंग का चिपसेट मौजूद था।

मल्टी-टच के लिए लिमिटेड बटन और सपोर्ट ने iPhone को लॉन्च के समय पॉपुलर बना दिया क्योंकि 2007 में मल्टी-टचस्क्रीन स्मार्टफोन मेकर नहीं थे। उस समय लॉन्च किए गए ज्यादातर स्मार्टफोन स्टाइलस टच इंटरफेस पर निर्भर थे। तब से, Apple ने एक लंबा सफर तय किया है और पहले iPhone मॉडल की झलक मौजूद फ्लैगशिप आइफोन्स में भी पाई जा सकती है।

TRENDING NOW

15 साल पुराना Apple iPhone हुआ नीलाम

LCG ऑक्शन में नीलाम किए गए फर्स्ट-जनरेशन Apple iPhone मॉडल की कहानी काफी शानदार है। फोन की मालिक करेन ग्रीन को लगभग 15 साल पहले एक दोस्त ने Apple iPhone गिफ्ट किया था। उस समय, Apple iPhone सिर्फ AT & T के नेटवर्क पर चलता था, इसीलिए उन्होंने इसे एक दशक से अधिक समय तक अनपैक रखा और भुला दिया गया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language